उज्जैन। कल महापौर ने रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला का निरीक्षण किया और यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चेक करते हुए गायों की संख्या जानी। इस दौरान बताया कि गायों के गोबर से निगम को 1 लाख 52 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई है।
नगर निगम द्वारा रत्नाखेड़ी में संचालित कपिला गौशाला का महापौर मीना जोनवाल द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया गया और गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों के रजिस्टर चेक करते हुए गायों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। गौशाला में पूर्व में लगाए गए पौधों का अवलोकन महापौर ने किया तथा इनका रखरखाव एवं संरक्षण करने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा की। महापौर ने पौधारोपण स्थल को पितृ कपिला गौशाला की गायों के गोबर से 1 लाख 52 हजार की आय हुई
उपवन का नाम दिए जाने की बात कही। इस दौरान गौशाला ने बताया कि गौशाला से निकलने वाले गोबर को बेचा गया जिससे नगर निगम को 1 लाख 52 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई। महापौर ने कहा कि गौशाला में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई जाए और उन्हें पूरे समय चालू रखा जाए। जो शेड बनाए गए हैं उनमें गायों को पूर्ण क्षमता से रखा जाए। गौशाला में समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा गायों की जांच करावाई जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved