• img-fluid

    मंदसौर कोरोनाः फिर मिले 12 नए पॉजेटिव, 33 पॉजेटिव और हुए

  • July 15, 2020

    मंदसौर। सुबह रतलाम लेब से आई कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में मिले 21 कोरोना पॉजेटिव के बाद पूरे मंदसौर नगर में हाहाकार मच गया था। 21 पॉजेटिव की खबर सुनकर लगभग सब हैरान परेशान थे और यही विचार कर रहे थे कि सुबह 21 आये है तो रात में कितने आएंगे । इंतजार ज्यादा नहीं करना पड़ा और रात को आई कोरोना सेम्पल की रिपोर्ट में 12 नए पॉजेटिव आ गये । आज मंगलवार को कोरोना पॉजेटिव की कुल संख्या 33 हो गई ।

    मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर की लेब से आई 71 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में 65 रिपोर्ट नेगेटिव आई, 4 रिजेक्ट हुई तथा 2 नए पॉजेटिव आये । इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज रतलाम से आई 157 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में 144 रिपोर्ट नेगेटिव आई, 3 रिजेक्ट हुई और 10 नए पॉजेटिव आये। वहीं आरडी गारडी उज्जैन से 244 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट आई जिसमें से 241 नेगेटिव रिपोर्ट आई, 3 रिपोर्ट रिजेक्ट हुई और कोई भी रिपोर्ट पॉजेटिव नहीं आई। इस प्रकार 472 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में 12 नए पॉजेटिव आये है।

    जो 12 नए पॉजेटिव आये है उनमें पारख कॉलोनी मंदसौर का 24 वर्षीय युवक एवं पारख कॉलोनी मंदसौर की 22 वर्षीय युवती, ग्राम बनी की 34 वर्षीय महिला, सराफा बाजार मंदसौर का 63 वर्षीय बुजुर्ग एवं सराफा बाजार मंदसौर की 8 वर्ष की बालिका, नयापुरा रोड़ मंदसौर का 50 साल का व्यक्ति, नयापुरा रोड़ मंदसौर का 16 वर्षीय बालक, नयापुरा रोड़ मंदसौर की 25 वर्षीय युवती, अभिनंदन कॉलोनी की 33 वर्षीय महिला, 2 वर्ष का बालक, लालघाटी रोड़ मंदसौर की 1 वर्ष की बालिका और कैलाश मार्ग का 31 वर्षीय युवक पॉजेटिव आया है।

    अब मंदसौर का कुल कोरोना पॉजेटिव आंकड़ा 233 हो गया है, जिसमें से 135 ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है, 9 की मौत हो चुकी है और एक्टिव केस अब 89 हो गए है।

    Share:

    संकल्प पर्व जीवन का पर्व है

    Wed Jul 15 , 2020
    – गिरीश्वर मिश्र आकाश में आजकल बादल छा रहे हैं और वर्षा भी हो रही है। यह समय वृक्षारोपण के लिए हर तरह से उपयुक्त है। आसपास का पर्यावरण इस समय हरी घास, हरे-भरे वृक्ष और लहलहाते तृण, लता-गुल्म और तमाम तरह की वनस्पतियों से खिलखिला रहा है। इनके माध्यम से प्रकृति का जीवंत संगीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved