• img-fluid

    मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और जनता मेरी भगवान हैः चौहान

  • July 14, 2020

     भोपाल। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, जनता मेरी भगवान है और जनता का पुजारी शिवराजसिंह चौहान है। प्रदेश सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में कोरोना संकट भी झेला है,  दिन रात काम किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से प्रदेश के गरीबों के लिए राशन की कोई कमी नहीं आने देंगे। इस मुसीबत के समय में प्रदेश सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदकर देश में खरीदी का रिकार्ड तोड़ दिया। मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जिन किसानों के सिर पर कमलनाथ सरकार ने ब्याज की गठरी रखी है, उन्हें भाजपा की सरकार इस बोझ से मुक्ति दिलाएगी। हम आगर मालवा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। लेकिन इसके लिए आप सब यह वचन दें कि आने वाले चुनाव में भाजपा को जिताकर प्रदेश सरकार को मजबूत बनाएंगे। यह बात मंगलवार को आगर मालवा की सभा में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कही। सभा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया।

    कांग्रेस ने प्रदेश को तबाह कर दिया

                    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह कर दिया। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने मिलकर वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जब कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद कमलनाथ पलट गए। कमलनाथ कहने लगे सिर्फ अल्पकालीन, सहकारी लोन ही माफ होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते कुछ और करते कुछ हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री इंदौर जाकर अभिनेता सलमान खान के साथ फोटो खिंचवाते रहे। कांग्रेस की सरकार खजाना खाली होने का रोना रोती रही, भाजपा सरकार ने आते ही सभी योजनाओं के लिए भरपूर पैसा दिया। उन्होंने कहा कि आगर मालवा मेरी आत्मा, दिल और सांसों में बसता है। भाजपा ने आगर मालवा में जितने काम किए,  उसका एक अंश भी काम कमलनाथ ने नहीं किया। आगर मालवा के कुंडलिया डेम का पानी जब धरती पर आयेगा तो किसानों के सूखे खेतों की प्यास बुझायेगा।

    प्रदेश को लूटने में लगा था रेत और शराब माफिया

                    श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के समय रेत माफिया, शराब माफिया, तबादला माफिया पूरे प्रदेश को लूटने में लगा था। मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब कहा गया कि युवाओं को 4 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता दो तो कहा कि हम लोगों से मवेशी चराने, बैंड बजाने की ट्रेनिंग देंगे। कांग्रेस ने समाज के हर वर्ग को छलने का काम किया। किसान छले गए,  नौजवान छले गए। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथियों ने दलाल और भ्रष्टाचारी कमलनाथ सरकार को गिराकर प्रदेश की जनता की भलाई की। कन्यादान योजना की राशि बढ़ाकर 51000 कर दी, लेकिन इस राशि का इंतजार करते करते उन भांजियों के बच्चे भी हो गए, राशि अभी तक नहीं मिली। इन्होंने जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दी।

    15 महीनों में जो हुआ, वो प्रदेश की जनता को चुभ रहा थाः विष्णुदत्त शर्मा

                    पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को 2003 के पूर्व भ्रष्टाचार में डुबोकर मिस्टर बंटाढार ने बर्बाद कर दिया था। आज भी जब उनका नाम आता है, तो जनता की रूह कांप जाती है। बाद में मुख्यमंत्री उमाश्री भारती से लेकर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों प्रदेश को इस दुरावस्था से उबारा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है। दुर्भाग्य से 15 महीने पहले विधानसभा चुनाव में छोटी सी गलती के कारण एक उद्योगपति सत्ता की कुर्सी पर बैठ गए। लेकिन इन 15 महीनों में जो हुआ वह प्रदेश के एक-एक जन को चुभ रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्जमाफी के फर्जी सर्टिफिकेट देकर किसानों के साथ धोखा किया है और इसे लेकर कमलनाथ के ऊपर एफआईआर होना चाहिए। कांग्रेस ने किसान, युवा, महिला, बुजुर्गों, बेटियों सहित सभी वर्गों को छलने का काम किया है। कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री बनकर रह गए थे और पर्दे के पीछे से दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि 100 दिनों में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता के कल्याण के लिए काम किए हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों ने गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, क्योंकि उन्हें यह विश्वास नहीं था कि सरकार खरीदेगी या नहीं। लेकिन भाजपा की सरकार ने देश के इतिहास में पहली बार कोरोना संकट में गेहूं खरीदी करते हुए पंजाब को पीछे छोड़ दिया और प्रदेश पहले नंबर पर आ गया। यह संभव हुआ प्रदेश में संवेदनशील सरकार आने के कारण। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव प्रदेश को बचाने और स्वर्णिम बनाने का चुनाव है, फैसला आपको करना है।

    यह आपके भविष्य का निर्माण करने वाला चुनाव हैः  सिंधिया

                    सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने को रोना संकट के इस दौर में सारी दुनिया को रास्ता दिखाया। इस संकट में अमेरिका जैसे देश में लाखों लोग भगवान को प्यारे हो गए,  लेकिन मोदी जी ने देश में लॉकडाउन लगाकर लोगों की जान बचा ली। श्री सिंधिया ने कहा कि एक तरफ वह लोग हैं,  जिन्होंने देश में इमरजेंसी लगाई थी। इन्होंने प्रजातंत्र पर लॉकडाउन लगा दिया था। दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया। दोनों में यही अंतर है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास कोरोना की बैठकों के लिए समय नहीं था,  आईफा के लिए समय था। दूसरी तरफ 23 मार्च को शपथ लेने के बाद हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अकेले ही कोरोना से लड़ाई लड़ी। सिंधिया ने कहा कि लोग यह कह सकते हैं कि आप भी तो कांग्रेस में थे,  अब आपातकाल का विरोध क्यों? मैं इन लोगों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने कांग्रेस में रहते हुए भी आपातकाल का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र का एक भी वचन पूरा नहीं किया। जब उन्हें याद दिलाया तो कहने लगे कि सड़क पर उतर जाओ। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब जब भी प्रदेश की जनता, किसानों, युवाओं और महिलाओं के साथ अन्याय होगा,  तो मैं सड़क पर उतर कर ही रहूंगा चाहे कुछ भी हो जाए। श्री सिंधिया ने कहा कि इन भ्रष्टाचारियों ने अपनी 15 महीने की सरकार में जो करके नहीं दिखाया वह काम शिवराज सरकार ने 90 दिनों में कर दिया। किसानों को फसल बीमा के 2990 करोड़ रुपए दिलाए संबल योजना फिर से शुरू कि मैं कृषि मंत्री कमल पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे कहने पर समर्थन मूल्य पर खरीदी की समय सीमा बढ़ाई जिससे किसानों को काफी फायदा हुआ। श्री सिंधिया ने कहा कि यह किसानों की हितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने आगर मालवा जिले और प्रदेश में विकास के कई काम किए और मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर विकास चाहिए तो भाजपा के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है बल्कि यह भविष्य का निर्माण करने वाला चुनाव है। यह आपको तय करना है कि आपको अपना भविष्य वापस उन भ्रष्टाचारियों के हाथों में देना है या भारतीय जनता पार्टी के हाथों में देकर अपने भविष्य को संवारना है।

    Share:

    इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 5496 हुई, आज 93 और बढ़े

    Tue Jul 14 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 93 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 3158 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 3039 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 5496 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 278 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved