दो और नए मरीज आए… वार्ड 3 के बाद 5 में कोरोना की आमद
इंदौर। हॉटस्पॉट देपालपुर के भाट मोहल्ला में एसएएफ की टीम तैनात कर दी गई है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल 125 लोगों के सैंपल लिए हैं। हैरत की बात यह कि वार्ड 3 से कोरोना वार्ड क्रमांक 5 में भी फैल चुका है, जहां मंगलेश्वर मंदिर के पास स्थित एक मकान में देर रात 2 लोग संक्रमित मिले। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची। दोनों को अरबिंदो में भर्ती कराने के साथ ही परिजनों सहित आसपास के घरों के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। एसएएफ की टीम तैनात हो जाने से लोग भयभीत हो गए हैं। किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है, वहीं बाहरी लोगों की इंट्री तो बिलकुल बंद है।
डिस्टेंसिंग व मास्क पहनना अनिवार्य
कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है उसका पालन सभी लोग करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। हाथों को बार-बार साबुन से धोने के साथ सेनिटाइजर भी करें। यह बात आज सुबह-सुबह देपालपुर के हॉटस्पॉट इलाका भाट मोहल्ला में पहुंची प्रशासनिक अफसरों की टीम ने कही। एसडीएम प्रतुल सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉलोनी में पहुंची और लोगों को समझाइश दी कि घबराएं नहीं, जागरूकता और सावधानियों से ही इस बीमारी को हराया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कल इस इलाके में एक साथ 23 मरीज सामने आ गए थे, जिसके बाद प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई है।
दोपहर में बैठक
देपालपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज दोपहर में प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें एसडीएम सिन्हा सहित बेटमा, गौतमपुरा एवं देपालपुर के जनप्रतिनिधियों के अलावा नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षद और समाजसेवी मौजूद रहेंगे। जनपद सभागार में होने वाली बैठक में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर गंभीर मंथन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved