इंदौर। कल जिस तरह से चोइथराम सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं, उसने प्रशासन के कान खड़े कर दिए। यह सब्जी मंडी न होकर कोरोना मंडी के रूप में ज्यादा नजर आ रही थी। हालांकि पिछले कई दिनों से यहां की शिकायतें जिला प्रशासन को पहुंच रही थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। कल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से यह मुद्दा उठा और कलेक्टर मनीषसिंह ने चेतावनी के तौर पर 4 दिन के लिए मंडी को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा कर दी। साथ ही कहा कि मंडी खुलने के बाद वहां कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराने की जवाबदारी मंडी प्रशासन की होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved