लीड्स। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (कैस) ने मैनचेस्टर सिटी पर चैंपियन्स लीग में भाग लेने पर लगाये गये दो साल के प्रतिबंध को सोमवार को हटा दिया है। क्लब को अब 10 मिलियन यूरो का जुर्माना देना होगा।
इससे पहले, मैनचेस्टर सिटी को 30 मिलियन यूरो का जुर्माना देना था, लेकिन अब कैस द्वारा राशि कम कर दी गई है।
मैनचेस्टर सिटी को इस साल फरवरी में यूईएफए द्वारा दंडित किया गया था जब उन्हें चैंपियंस लीग या यूरोपा लीग में दो साल के लिए भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। क्लब पर यह प्रतिबंध वित्तीय फेयर प्ले (एफएफपी) नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाये जाने के बाद लगाया गया था।
यूईएफए के क्लब फाइनेंशियल कंट्रोल बॉडी (सीएफसीबी) के एडजुडीकेटरी चैंबर ने 2012 और 2016 के बीच सिटी को अपनी प्रायोजन आय से अधिक रखने का दोषी पाया था।
मैनचेस्टर सिटी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उसके पास ‘पुख्ता सबूत’ है कि उस पर लगाये गये आरोप सही नहीं हैं। मैनचेस्टर सिटी क्लब अभी इंग्लिश प्रीमियर लीग में दूसरे स्थान पर चल रहा है। ईपीएल में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाती हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved