• img-fluid

    575 की नेगेटिव एवं 19 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

  • July 13, 2020

    • भग्यापुर के एक ही परिवार के 12 व्यक्ति हुए संक्रमित

    करही (देवेंद्र सुराना)। खरगोन जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनों-दिन आंकड़े बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में जिले में 19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें भग्यापुर के एक परिवार के ही 12 सदस्य पॉजिटिव हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार भग्यापुर के एक ही परिवार के 12 सदस्यों में 7 पुरूष एवं 5 महिला शामिल है। इसके अलावा बमनाला की 6 वर्षीय बालिका, खरगोन वार्ड क्र.10 के 52 वर्षीय व 24 वर्षीय पुरूष तथा बड़वाह की 60 वर्षीय महिला सहित अन्य 3 व्यक्तियों की पुष्टि की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुआ है। इस तरह जिले में कुल 375 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 288 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 15 की मृत्यू तथा 72 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 575 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 366 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 766 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 36 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

    Share:

    क्या पुलिस प्रशासन नहीं सुनता है सत्तारुण्ड पार्टी के विधायक की?

    Mon Jul 13 , 2020
    मंदसौर। कोरोना संक्रमण की वजह से जहां लोग डरे हुए। ऐसे में मंदसौर के गांव अलावदाखेड़ी में एक युवक की धार -धार हथियार से हत्या कर दी जाती है। इस घटना को लेकर सत्तारुण्ड पार्टी के विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है।कि उन्होंने इसको लेकर कई पुलिस प्रशासन को अवगत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved