• img-fluid

    सख्ती करेंगे…पूरा शहर कैद में नहीं रखेंगे…

  • July 13, 2020

    – टॉक ऑफ टाउन… नो लॉकडाउन
    इंदौर। कल शहरभर में लॉकडाउन की खबरों के बीच जहां आम लोगों में भय और चिंता का माहौल रहा, वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन भी अभी इंदौर में टोटल लॉकडाउन करने के पक्ष में नहीं है। जिन क्षेत्रों में लगातार लापरवाही सामने आ रही है उन्हें जहां सील कर दिया जाएगा, वहीं आज से पूरे शहर में भीड़ लगाने और बिना मास्क के नजर आने पर सख्ती शुरू की जाएगी। जिन शर्तों पर उद्योग, दफ्तर, दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई उनका पालन करवाएंगे। दुकानों का समय भी घटाकर रात्रि के कफ्र्यू का समय बढ़ाया जाएगा। आज दोपहर साढ़े 12 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।
    कल रविवार को इंदौर सहित प्रदेशभर में कफ्र्यू-लॉकडाउन लगाया गया, ताकि बढ़ रहे संक्रमण की रफ्तार को धीमा किया जा सके। अभी करवाए जा रहे सर्वे के कारण भी 60 से 70 प्रतिशत मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन अन्य अलग-अलग जगहों पर जो मरीज मिल रहे हैं वह चिंता का विषय है। इसके चलते अब फिर सख्त कदम उठाए जाना जरूरी हैं। जिन बाजारों में लापरवाही नजर आ रही है उन्हें सील किया जाएगा। अभी जेलरोड, सिंधी कॉलोनी, छप्पन दुकान सहित कई क्षेत्रों के वीडियो, फोटो, समाचार सामने आ रहे हैं, जहां काफी भीड़ नजर आ रही है। अगर संक्रमण की दर अधिक बढ़ी तो फिर किस्तों में 3 से 4 दिन या सप्ताह के अंतिम दिनों में रविवार की तरह कफ्र्यू घोषित किया जा सकता है। आज दोपहर होने वाली बैठक में इन सब पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।
    पहले शनिवार रविवार फार्मूला
    यदि संक्रमण बढ़ता है तो रविवार के साथ ही शनिवार को भी टोटल लॉकडाउन किया जा सकता है। इस फार्मूले के बाद ही अगले प्रतिबंध पर निर्णय लिया जाएगा, इसलिए फिलहाल टोटल लॉकडाउन नहीं होगा।
    अफवाहों ने बाजार में दाम बढ़ा दिए
    लॉकडाउन की अफवाहों के चलते जहां परसों शाम से ही बाजारों पर भीड़ टूट पड़ी, वहीं आज सुबह से ही सब्जियों से लेकर किराना तक के सामान की कालाबाजारी शुरू हो गई, जिससे अफवाहों को बल मिला।

    Share:

    ममता राज में नहीं थम रही भाजपा नेताओं की हत्या : विजयवर्गीय

    Mon Jul 13 , 2020
    कोलकाता। उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत हेमताबाद के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की हत्या को लेकर भाजपा ममता बनर्जी की सरकार पर हमलावर हो गई है। पार्टी के केंद्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता बनर्जी के राज में भाजपा नेताओं की हत्या का दौर नहीं थम रहा। सोमवार सुबह विधायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved