इन्दौर। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए जारी किए जा रहे ड्यूटी के आदेश में भारी लापरवाहियां सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब एक शिक्षक की तीन जगह ड्यूटी लगा दी। शिक्षक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि कहां काम करें और कहां नहीं।
जिला शिक्षा कार्यालय से प्रतिदिन शिक्षकों की ड्यूटी के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं। कई शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना वायरस के संक्रमित क्षेत्रों में सर्वे कार्य में लगी है तो कुछ शिक्षकों की ड्यूटी 6 जुलाई से प्रारंभ हुए हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान में भी लगाई गई है। विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कई तरह की गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं। एक शिक्षक की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा रही है। ऐसे ही एक शिक्षक खूबचंद सेन की ड्यूटी तीन जगह लगाई गई है। शिक्षक ने संकुल प्राचार्य को दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरी ड्यूटी नेहरू नगर के वार्ड 26 झोन क्रमांक 6 में पिछले 54 दिन से कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वे कार्य में लगाई गई थी, जिसका कार्य मैं कर रहा था। वहीं अब एक साथ ऐसे तीन आदेश ड्यूटी के मिले हैं। पहले आदेश में हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान में बच्चों के घर जाने को कहा है। दूसरे आदेश में बीएलओ का कार्य सौंपा है। तीसरे आदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कार्य के लिए खजराना क्षेत्र में जिम्मेदारी सौंपी है। अब एक साथ तीन स्थानों पर ड्यूटी देना है और अगर कहीं नहीं जाते हैं तो उन पर विभागीय कार्रवाई हो जाएगी। इस संबंध में विभाग के तमाम अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, मगर उनकी समस्या का निदान नहीं हो पाया है। ऐसे ही और भी कई शिक्षक हैं, जिन्हें हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान के अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वे कार्य में भी ड्यूटी का पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी राजेंद्र मकवानी से चर्चा करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved