• img-fluid

    राजस्थानः सचिन पायलट 12 विधायकों के साथ सोनिया से मिलने पहुंचे

  • July 12, 2020

    अशोक गहलोत सरकार संकट में!
    जयपुर। राजस्थान में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर राजस्थान पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी ने मामले में केस दर्ज किया है। इसके बाद कांग्रेस के 12 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट और बाकि 12 विधायक सीएम अशोक गहलोत से खफा हैं। ये सभी आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट एसओजी की एफआईआर में सरकार गिराने की साजिश में उन पर निशाना साधने से खफा हैं।
    इस बीच कांग्रेस ने उन तीन निर्दलीय विधायकों की संबद्धता समाप्त कर दी। अब तक ये तीनों सुरेश टाक खुशवीर जोजावर और ओम प्रकाश हुडला गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे थे, लेकिन एसओजी ने तीनों के खिलाफ खरीद फरोख्त मामले में केस दर्ज कर लिया है। तीनों पर आरोप है कि सरकार गिराने के विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश की।
    इस बीच शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देर कई विधायकों और मंत्रियों ने समर्थन पत्र सौंपे और गहलोत के नेतृत्व में भरोसा जताया। देर रात राजस्थान की सीमा भी सील कर दी गई है। बिना पास राजस्थान से बाहर जाने की इजाजत नहीं है, हालांकि सरकार ने कोरोना संक्रमण को सीमा सील करने की वजह बताया, लेकिन माना जा रहा है कि मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को देख विधायको के बाहर जाने की आशंका में फैसला किया गया है। एसओजी की एफआईआर के बाद अब राजस्थान में सियासी संकट गहराता जा रहा है।

    Share:

    सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक घर में घिरे 2-3 आतंकी

    Sun Jul 12 , 2020
    बारामूला। नॉर्थ कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने शनिवार शाम को आतंकियों को घेर लिया। रेब्बन इलाके में इस वक्त आतंकवादियों का एनकाउंटर करना सुरक्षाबलों ने शुरू कर दिया है, दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेब्बन में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved