इन्दौर। जिंसी हाट मैदान में किए गए विकास कार्यों का दौरा करने पहुंचीं कमिश्नर ने अफसरों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में वहां बनाए गए ओटले सब्जी व्यापारियों को आवंटित किए जाएं और राजमोहल्ला एवं इतवारिया की सब्जी उक्त स्थान पर शिफ्ट की जाए।
सड़क पर इतवारिया बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी के कारण आसपास के रहवासियों से लेकर दुकानदार तक परेशान हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर निगम के आला अफसरों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक को शिकायत की, लेकिन मंडी अभी भी वहीं लगती है। पूर्व में भी रहवासियों और सब्जी व्यापारियों के बीच खासे विवाद हुए हैं। इसी प्रकार राजमोहल्ला में गली किनारे लगने वाली सब्जी मंडी के भी यही हाल हैं। वहां भी यही स्थिति बनती है, जिसके कारण रहवासी परेशान होते हैं। इन सब मामलों के चलते निगम ने जिंसी हाट मैदान में लगने वाले हाट के स्थान को संवारने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया था। वहां 4 करोड़ की लागत से तमाम कार्य कराए गए। अधिकारियों के मुताबिक वहां ओटले बनाने के साथ-साथ टेंट साइल स्ट्रक्चर पर केनोपी लगाकर कार्य किया गया। वहां निर्माण कार्य पूरे होने के बाद व्यापारी शिफ्ट नहीं हो रहे थे और निर्माण कार्य खस्ताहाल हो रहे थे, जिसके चलते कल निगमायुक्त प्रतिभा पाल अपर आयुक्त संदीप सोनी, डीआर लोधी, देवेंद्रसिंह तोमर के साथ दौरा करने पहुंचीं और अफसरों को कई निर्देश दिए।
धराशायी हो गई तैयारियां….
करीब तीन साल पहले तैयार हो चुकी जिंसी हाट मैदान की दुकानें जो अलाट होने के पहले जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी, जिससे सारी तैयारियां धरी रह गई।
398 ओटले बनाए, एक सप्ताह में आवंटित करेंगे
अधिकारियों के मुताबिक वहां सब्जी व्यापारियों से लेकर अन्य व्यापारियों के लिए 6 बाय 6 के 398 ओटले बनाए गए हैं। अब लॉटरी पद्धति के आधार पर उन्हें व्यापारियों को आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। यह काम एक सप्ताह में पूरा करने को कहा गया है। इसमें सब्जी मंडी के व्यापारियों के साथ-साथ इतवारिया हाट के व्यापारियों को भी ओटले आवंटित किए जाएंगे।
रविवार को हाट, सोमवार से शनिवार तक मंडी
नगर निगम ने जिंसी हाट मैदान को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है। वहां रविवार को हाट बाजार लगेगा, जबकि सोमवार से शनिवार तक मंडी लगाई जाएगी। इसके लिए इतवारिया बाजार और राजमोहल्ला के सब्जी व्यापारियों को ओटले आवंटित किए जाएंगे। नगर निगम मार्केट विभाग ने दोनों स्थानों के सब्जी व्यापारियों का पहले ही सर्वे कर लिया था और अब आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved