• img-fluid

    न्यू जर्सी में भूस्‍खलन और न्‍यूयॉर्क में भारी बारिश से जनजीवन ठहरा

  • July 11, 2020


    न्‍यूयॉर्क । उष्णकटिबंधीय तूफान फे के दस्‍तक से अमेरिका के न्यू जर्सी में दहशत जैसे सामान्‍य जनजीवन ठहर गया है। तूफान से लोग बुरी तरह सहमे हुए हैं। तुफान के कारण न्‍यू जर्सी के कई इलाकों में भूस्‍खलन की प्राकृतिक घटनाएं होने की जानकारी सामने आई हैं। वहीं भारी बारिश और तूफान के कारण एहतियातन समुद्री तटों को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार से तेज हवाओं के साथ शुरू हुई भारी बारिश का दौर शनिवार भी देखा जा रहा है। शहर के कई मार्ग जलमग्‍न हो गए हैं ।

    वहीं, न्यू जर्सी की तरह ही न्यूयॉर्क शहर में भी तेज बारिश हो रही है, क्योंकि उष्णकटिबंधीय तूफान फे का केंद्र न्यूयॉर्क और पश्चिमी न्यू इंग्लैंड के ऊपर उत्तर की ओर रहा है । न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि लोगों के बेहद सावधान रहने की जरूरत है, हमारी ओर से आवश्‍यक सभी कदम इस तूफान से निपटने के लिए उठाए जा रहे हैं।

    अमेरिका राष्‍ट्रीय हरिकेन सेंटर ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बारिश और तेज तुफान के कारण समुद्री तटों को अस्‍थाई तौर पर बंद किया गया है। राष्ट्रीय पूर्वानमान के अनुसार तूफान अटलांटिक सिटी से लगभग 10 से 15 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में न्यू जर्सी के तट पर भूस्‍खलन हो सकता है। ओशन सिटी में पुलिस ने पर्यटकों का अलर्ट जारी किया है। तुफान के कारण पर्यटकों को शहर के दक्षिणी हिस्सों में जाने से मना किया गया है।

    Share:

    जिंसी हाट मैदान में शिफ्ट होगी इतवारिया-राजमोहल्ला की सब्जी मंडी

    Sat Jul 11 , 2020
    एक सप्ताह में ओटले आवंटित करेंगे निगमायुक्त ने कल अफसरों के साथ किया दौरा एक दिन हाट लगेगा और बाकी दिन सब्जी मंडी इन्दौर। जिंसी हाट मैदान में किए गए विकास कार्यों का दौरा करने पहुंचीं कमिश्नर ने अफसरों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में वहां बनाए गए ओटले सब्जी व्यापारियों को आवंटित किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved