अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘मिशन मंगल’ पिछले साल अगस्त में हुई थी। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपनी हिट फिल्म ‘मिशन मंगल’ की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। तापसी पन्नू ने शुक्रवार को इस फिल्म से जुड़ने के दो प्रमुख कारणों का खुलासा किया है। उन्होंने तस्वीर शेयर कर एक लंबा पोस्ट भी लिखा है।
तापसी ने लिखा-‘मिशन मंगल शूट के शुरू के कुछ दिनों में से एक। मुझे याद है कि हम सभी एक दूसरे के साथ काम करने के लिए कितने उत्साहित थे। यह सेट उन लोगों की खुशियों से कम नहीं था, जो वास्तव में कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जिस पर हम सभी गर्व कर सकें। मुझे याद है कि मैंने 2 प्रमुख कारणों से इस फिल्म के लिए हां कहा था। एक कारण ये था कि मैं इस कहानी का हिस्सा बनना चाहती थी जो आने वाले कुछ वर्षों के लिए संजोए। दूसरे मैं कलाकारों के इस खूबसूरत अभिनय का हिस्सा बनना चाहती थी, मैं जानती थी कि हर पल जश्न मनाने लायक ऊर्जा थी।’ साथ ही तापसी ने हैशटैग थ्रोबैक, आर्काइव, क्वरांटाइनपोस्ट लगाया।
तस्वीर में तापसी पन्नू के साथ अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और निथ्या मेनन नजर आ रही हैं। तापसी लंबे समय से अपने फिल्म शूट से जुड़े किस्सों और यादों को साझा कर रही हैं। फिल्म मिशन मंगल की कहानी इसरो के मार्स प्रॉजेक्ट पर आधारित थी। फिल्म को जगन शक्ति ने निर्देशित किया था।
यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट 32 करोड़ था, जबकि फिल्म ने लगभग 290 से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार इसरो के साइंटिस्ट और मिशन डायरेक्टर ‘राकेश धवन’ के किरदार में थे। इसके अलावा विद्या बालन इसरो इस प्रॉजेक्ट की डायरेक्टर ‘तारा शिंदे’, सोनाक्षी सिन्हा ‘ऐका गांधी’, तापसी पन्नू ‘कृतिका अग्रवाल’, नित्या मेनन ‘वर्षा पिल्ले’, शरमन जोशी ‘परमेश्वर नायडू’ और अनंत अय्यर ‘एचजी दत्तात्रेय’ की भूमिका निभाई थी।
तापसी पन्नू की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस साल की शुरुआत में अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आई थी। तापसी पन्नू के पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’,’रश्मि रॉकेट’ और ‘शाबाश मिठू’ में नजर आएंगी।