इंदौर। शहर में कोरोना का प्रभाव बढ़ता देख कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर में हर रविवार को कर्फ्यू का ऐलान किया है। यह कर्फ्यू कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगा। इसके साथ ही ज़िले के पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए वहाँ भी प्रवेश पर भी पाबंदी लगायी जा रही है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर शहर में कोरोना के मरीज़ की तादाद बनना बढ़ना चिंताजनक है और उस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी क़दम उठाते हुए सप्ताह में एक दिन रविवार को कर्फ्यू लागू किया जा रहा है।इस दौरान केवल दवाई की दुकाने और अत्यावश्यक सेवाएँ जारी रहेगी। पूरे दिन सभी लोगों के सड़कों पर निकलने पर पाबंदी होगी। उन्होंने बताया कि यह भी पता चला कि ज़िले के पर्यटन स्थल पर भीड़ बढ़ती जा रही है और उसे नियंत्रित करना भी आवश्यक है इसलिए शहर से लगे पर्यटन स्थल पातालपानी चोरल जामगेट कजलीगढ यशवंत तालाब आदि जितने भी पर्यटन स्थल है वहाँ प्रवेश पर पाबंदी लगायी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved