img-fluid

मंदसौर के सुवासरा में मंत्री हरदीप सिंह डंग के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

July 09, 2020

  • जानलेवा कोरोना वायरस पर भारी पड़ गया मंत्री का स्वागत समारोह
  • 2 गज की दूरी का ख्याल भूले उत्साही समर्थक
  • काफिले में 100 गाड़ियों पर उठे सवाल

मंदसौर। समूचे हिंदुस्तान के साथ ही साथ अनलॉक टू के दौरान समूचे मध्य प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस बहुत तेजी के साथ अपने पांव पसारता ही जा रहा है। वहीं प्रदेश के मंदसौर जिले में भी अब तक के सबसे बड़े अदृश्य दुश्मन कोरोना महामारी ने डेरा डाल दिया है। पिछले 24 घंटे के दौरान मंदसौर जिले में कोरोना वायरस के 14 नए मामले आने से जहां एक तरफ लोगों में दहशत और ज्यादा बढ़ गई है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के ही शिवराज मंत्रिमंडल के सिंधिया समर्थक एक कद्दावर मंत्री हरदीप सिंह डंग का स्वागत समारोह जानलेवा महामारी पर भी भारी पड़ गया है। सूत्रों ने बताया है कि मंदसौर जिले के सुवासरा में शिवराज कैबिनेट के सिंधिया समर्थक कद्दावर मंत्री एवं सुवासरा क्षेत्र से पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के स्वागत समारोह का यहां आयोजन किया गया था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और 2 गज की दूरी का घोर उल्लंघन किया गया तथा सारे नियम कायदों की सरेआम मंत्री जी के सामने ही धज्जियां उड़ा डाली गई हैं। सूत्रों ने बताया है कि मंत्री हरदीप सिंह डंग के स्वागत समारोह में हजारों समर्थकों की भीड़ तो उमड़ी ही, वहीं मंत्री जी के पास जाने के लिए समर्थकों की भीड़ काफी उतावली भी होती रही। किसी को भी जानलेवा कोरोना वायरस का एक भी भय नहीं दिखाई दे रहा था। इतना ही नहीं मंत्री हरदीप सिंह डंग जब अपना काफिला लेकर सुवासरा के लिए निकले थे , तब उनके काफिले में 46 गाड़ियों का काफिला था, लेकिन सुवासरा पहुंचते-पहुंचते उनकी गाड़ियों का काफिला 100 से भी ज्यादा निकल गया, जिससे कोरोना काल में मध्यप्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग और 2 गज की दूरी की धज्जियां उड़ गई। गौरतलब है कि 24 घंटे के अंदर मध्यप्रदेश में कोरोना के 409 मामले सामने आने से पहले ही हड़कंप मचा हुआ है, वहीं सुवासरा में मंत्री जी के स्वागत समारोह में 2 गज की दूरी का ख्याल ना रखा जाना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की खाली हुई उन 24 विधानसभा सीटों में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है , जहां जल्द ही विधानसभा का उपचुनाव होना है । भाजपा की ओर से सुवासरा से मंत्री हरदीप सिंह डंग को टिकट मिलना लगभग तय है।

Share:

कोरबा में एक और हाथी की रहस्यमई मौत से छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई

Thu Jul 9 , 2020
विपक्ष ने भूपेश बघेल सरकार को घेरा उच्च स्तरीय जांच की मांग रायपुर। मध्य प्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य में गोबर के बाद अब हाथियों की लगातार हो रही मौतों को लेकर सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में 24 घंटे के अंदर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved