– भीख मंगवाने वालों पर मानव तस्करी का केस
इंदौर। भीख मांगने वाले बच्चों तक पहुंचकर उनको भीख मंगवाने वालों के खिलाफ डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने एक अभियान चलाया है। इसी कड़ी में पुलिस के हाथ भीख मांगते हुए ऐसा बच्चा आया, जिसकी दास्तां सुनकर पुलिस की आंखें छलक आईं। काउंसलिंग के दौरान चाइल्ड लाइन वाले भी उसकी कहानी सुनकर हैरान रह गए।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि कल पुलिस ने बिचौली कांकड़ से एक बच्चे को भीख मांगते हुए पकड़ा। चाइल्ड लाइन वालों से उसकी काउंसलिंग कराई तो बच्चे ने अपना नाम संदीप निवासी ग्राम चाचरिया जिला खरगोन बताया। संदीप ने बताया कि गांव में मां उसे छोडक़र चली गई थी। पिता शराबी था। खरगोन में मार्च में मेला लगा था, जिसमें झूला लगाने वाले भूरा और उसकी पत्नी मुस्कान के संपर्क में आया तो दोनों उसे बच्चे की तरह रखने का कहकर इंदौर के खजराना ले आए और साथ रखने लगे। दंपति ने बच्चे को मुस्लिम क्षेत्रों में भीख मंगवाने के लिए उसका नाम संदीप से बदलकर शाहरुख करवाया और मुस्लिम धर्म से जुड़ी बातें सिखाकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भीख मंगवाने लगे। संदीप अपने ऊपर हुई यातनाओं के बारे में बताता है कि उसे भूरा एक समय का ही भोजन देता था। भीख में कम रुपए लाता तो वह मारपीट करता और भूखा ही सुलाता था। पुलिस ने भूरा, उसकी पत्नी मुस्कान पर मानव तस्करी सहित बच्चे का नाम बदलवाकर उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व जबरदस्ती भिक्षावृत्ति कराने की कार्रवाई की है। यह बात सामने आ रही है कि बच्चे के हाथ पर संदीप गुदा हुआ है। दंपति उसे जब भीख मंगवाने भेजते तो पूरी बाह का शर्ट पहनाते थे, ताकि उसका नाम देखकर उस पर कोई शक न कर सके। उक्त बच्चे को चाहे तो बाल आश्रम पहुंचाने की बात कह रही है, वहां उसका सही तरीके से पालन-पोषण होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved