इन्दौर। लॉकडाउन के समय पुरे देश में असहनीय और अकल्पनीय जिस दर्द से मजदूरों को गुजरना पड़ा है। उसी को लेकर शहर के दो युवाओं सागर सरदार और सकील मंसूरी ने एक शार्ट फिल्म का निर्माण कम संसाधनों के चलते किया है, जिसमें देश भर से पलायन करने वाले मजदूरों की व्यथा को बखूबी दर्शाया गया है। चीन के शहरों से शुरू हुई कोरोना वायरस नामक महामारी ने जैसे ही देश में अपनी दस्तक दी वैसे ही आनन-फानन में लगाए गए लॉकडाउन से देश के अलग-अलग राज्यों में रहकर मजदूरी करने वाले मजदूर और गरीब तबके के लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह फिल्म में बताया गया है। लॉकडाउन के दौरान एक कारखाने में काम करने वाले दो मजदूरों पर बनी इस फिल्म में लॉकडाउन के लगते ही परेशानियों के घिरे युवाओं ने दरदर की ठोकरे खाई, अपने कारखाना मालिक से भी मदद की गुहार लगाई मगर वहां से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इसी बीच मकान मालिक ने भी किराया ना देने पर मकान पर ताला लगाकर सामान पर कब्जा कर लिया। इन परेशानियों से घिरे दोनों मजदूरों को मजबूरन गांव की ओर पलायन करना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved