इंदौर। आज डीआईजी हरि नारायण चारी मिश्र ने बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक रखी थी। बैठक जैसे ही खत्म हुई तो पता चला कि अन्नपूर्णा क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के घर दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना के बाद कंट्रोल रूम बैठक से निकले अधिकारी कपड़ा व्यापारी के घर की और गाड़िया लेकर निकल पड़े।
मिली जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा क्षेत्र के उषा नगर में गोरी केशर अपार्टमेंट में पेंटहाउस में रहने वाले कपड़ा व्यापारी लोकेश चोपड़ा के घर करीब 6 बदमाश हथियारों से लैस होकर घुसे। उन्होंने व्यापारी के घर के आधा दर्जन लोगों को हथियारों के दम पर बंधक बना लिया एक मासूम बच्चे की कनपटी में बंदूक तानी और घर में रखा रखें ज्वेलरी और नकदी के बारे में पूछा। इसके बाद बदमाशों ने हजारों की नकदी और करीब 25 तोला सोना लूट लिया। जाते-जाते बदमाश व्यापारी के परिवार वालों के मुंह पर टेप लपेटकर बाथरूम में बंद कर भाग गए। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि किसी परिचित का वारदात में हाथ हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved