नई दिल्ली. कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं. ऐसे में लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए यस बैंक ने ‘लोन इन सेकेंड्स’ सुविधा शुरू की है। ताकि लोगों की आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
ग्राहकों को लोन के लिए अब महीनों तक इंतजार नहीं करना होगा. सिर्फ सेकेंड्स में लोगों को लोन मिल जायेगा। इसके जरिए बैंक के अकाउंट होल्डर्स को प्रीअप्रूव्ड रिटेल लोन तुरंत मिल जाएगा। इस लोन के लिए ग्राहक को बैंक आने जरूरत नहीं रहेगी, वो नेट बैंकिंग के जरिए इसके लिए अप्लाय कर सकता है।
बैंक के अनुसार ‘लोन इन सेकेंड्स’ के तहत लोन एप्लीकेशन का असेसमेंट रियल टाइम में होता है। इससे डॉक्युमेंटेशन की लंबी प्रक्रिया नहीं रहती है और ग्राहक को जल्दी लोन मिल जाता है। इस फीचर की मदद से ग्राहक को बैंक ब्रांच में जाए बिना और किसी प्रकार का डॉक्युमेंटेशन किए बिना तुरंत यानी इंस्टैंट लोन देना है. अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं, तो आप बैंक कि वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved