img-fluid

सुखबीर सिंह बादल एक बार फिर सर्वसम्मति से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष चुने गए

  • April 12, 2025


    चंडीगढ़ । सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) एक बार फिर सर्वसम्मति से (Once again Unanimously) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष चुने गए (Elected President of Shiromani Akali Dal) । पार्टी की एक अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने किसी अन्य उम्मीदवार का परिचय नहीं कराया, जिसके बाद सभी नेताओं ने सुखबीर सिंह बादल के नाम पर सहमति जताई।


    शिरोमणि अकाली दल की इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में पार्टी के पिछले कार्यकाल और उनकी रणनीतियों पर चर्चा हुई। नेताओं ने माना कि उनके अनुभव और नेतृत्व से पार्टी को पंजाब की सियासत में मजबूती मिलेगी। सुखबीर सिंह बादल ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य पंजाब के हितों की रक्षा करना तथा अकाली दल को और मजबूत करना है।”

    सुखबीर सिंह बादल लंबे समय से शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं। वह पहली बार 2008 में पार्टी अध्यक्ष बने थे और तब से कई बार इस पद पर चुने जा चुके हैं। उनके पिता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद उन्होंने पार्टी की कमान पूरी तरह संभाली। हालांकि, पिछले कुछ साल में पार्टी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें 2022 के विधानसभा चुनावों में हार और कुछ नेताओं का पार्टी छोड़ना शामिल है।

    पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुखबीर अब संगठन को मजबूत करने और नए नेताओं को मौका देने पर ध्यान देंगे। पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए सुखबीर ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “हम पंजाब के किसानों, युवाओं और सभी वर्गों के लिए काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता पंजाब की खुशहाली और एकता है।”

    Share:

    Father and son killed in Murshidabad violence, Section 163 imposed, internet shut down

    Sat Apr 12 , 2025
    New Delhi: Violence broke out in Murshidabad, West Bengal on Saturday in protest against the Waqf (Amendment) Act, 2 people were killed in Murshidabad today. According to police sources, a violent mob killed a father and son in the Jafarabad area of ​​Shamsherganj area. The incident took place this afternoon, when the mob attacked a […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved