img-fluid

मुर्शिदाबाद हिंसा में पिता-पुत्र की मौत, इलाके में धारा 163 लागू, इंटरनेट बंद

  • April 12, 2025

    नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में शनिवार को भी हिंसा हुई, मुर्शिदाबाद में आज 2 लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार शमशेरगंज इलाके के जाफराबाद इलाके में हिंसक भीड़ ने पिता और पुत्र की हत्या कर दी. घटना आज दोपहर की है, जब भीड़ ने एक गांव पर हमला किया. इससे पहले मुर्शिदाबाद में शुक्रवार (11 अप्रैल) को जुमे की नमाज़ के बाद हिंसा भड़क उठी थी.

    हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद बाद में धारा 163 लागू है, इंटररनेट बंद है. पुलिस-बीएसएफ का जबरदस्त पहरा है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों और एंबुलेस को निशाना बनाया. इसी बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है.


    मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को हुई हिंसा के निशान अभी मिटे भी नहीं थे, उससे पहले आज भी हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बता दें कि मुर्शिदाबाद के सूती में शुक्रवार को हिंसा की शुरुआत हुई थी. शुक्रवार की नमाज़ के बाद वक़्फ़ कानून के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़कों पर उतर पड़े और एनएच-34 को ब्लॉक कर दिया. जब पुलिस ने नेशनल हाईवे से अवरोध हटाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भीड़ का टकराव हुआ.

    इसके बाद यहां से लगभग 10 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद के शमशेर गंज में भी नेशनल हाईवे पर हज़ारों की संख्या में लोग आ गए. शमशेरगंज के डाक बंगला मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. यहां खड़ी पुलिस की गाड़ियों में सबसे पहले आग लगाई गई. फिर यहां पुलिस के एक आउटपोस्ट को तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया गया. इतना ही नहीं, सड़क किनारे दुकानों और दोपहिया वाहनों को नुक़सान पहुंचाया गया और आगज़नी की गई.

    उन्मादी भीड़ ने धूलियान स्टेशन के पास रेलवे गेट और रिले रूम को निशाना बनाया. जमकर पथराव किया गया. तोड़फोड़ की गई. घर में आग लगाने की कोशिश की गई. इस दौरान रेलवे का स्टाफ़ किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकला. बाद में भारी संख्या में पुलिस और सेंट्रल फोर्सेस के जवान यहां पहुंचे और हालात क़ाबू में किए. अभी इन इलाक़ों में सेंट्रल फोर्सेस के जवान तैनात हैं, पश्चिम बंगाल की पुलिस तैनात है. इलाके में तनाव बना हुआ है.

    Share:

    मूर्ति खुद-ब-खुद ऊंची होती जाती है 400 साल पुराने छतविहीन चमत्कारी हनुमानजी की

    Sat Apr 12 , 2025
    बुरहानपुर । 400 साल पुराने छतविहीन चमत्कारी हनुमानजी की मूर्ति (The idol of 400 years old miraculous roofless Hanumanji) खुद-ब-खुद ऊंची होती जाती है (Keeps on growing Taller on its Own) । “छत डालते ही टूट जाती है… मूर्ति खुद-ब-खुद ऊंची होती जाती है… और भक्त दूर-दूर से आते हैं इस चमत्कार को नमन करने। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved