img-fluid

‘उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर…’, बेला थॉर्न का सनसनीखेज आरोप; मिकी राउर्क ने की गंदी हरकत

  • April 12, 2025

    नई दिल्ली: जानी मानी एक्ट्रेस बेला थोर्न ने मिकी राउर्क पर फिल्म गर्ल के सेट पर मेटल ग्राइंडर से उनके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 72 वर्षीय मिकी राउर्क के साथ काम करना उनके करियर का अब तक के सबसे बुरे अनुभवों में से एक था. उन्होंने सेट पर खुद को बहुत अपमानित महसूस किया था.

    हॉलीवुड फिल्म ‘आयरन मैन 2’ में विलेन बनकर बड़े पर्दे पर छा जाने वाले एक्टर मिकी राउरके पर हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थोर्न ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म में सेट पर स्टार ने उनके साथ बहुत गंदी हरकत की,जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगी. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके साथ काम करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी.

    72 वर्षीय अभिनेता द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है, जिसे कुछ लोग समलैंगिकता विरोधी बता रहे हैं. बेला थॉर्न ने अमेरिकी अभिनेता मिकी राउर्के पर जो आरोप लगाते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने एक फिल्म के सेट पर उनके प्राइवेट पार्ट को मेटल ग्राइंडर से चोट पहुंचाई थी. थॉर्न ने इसे अपने करियर के सबसे खराब अनुभवों में से एक बताया है.


    शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में थॉर्न ने कहा कि यह घटना 2020 की थ्रिलर फिल्म ‘गर्ल’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. उन्होंने लिखा, ‘यह आदमी बहुत ही घिनौना है. थॉर्न ने बीबीसी के एक लेख की एक प्रति पर यह कहानी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया था कि ‘सेलिब्रिटी बिग ब्रदर’ के निर्माताओं ने राउरके को गायक जोजो सिवा पर होमोफोबिक टिप्पणियां करने के लिए फटकार लगाई थी. राउरके के प्रतिनिधि ने थॉर्न के आरोपों पर टिप्पणी के लिए तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी.

    थॉर्न ने बताया कि वह और ऑस्कर नामांकित राउरके एक सीन में थे, जिसमें वह अपने हाथों को पीछे बांधकर घुटनों के बल बैठी थीं. ‘उन्हें मेरे घुटने पर मेटल ग्राइंडर का यूज करना था, लेकिन उन्होंने इसे मेरे प्राइवेट पार्ट पर इस्तेमाल किया, ‘ थॉर्न ने लिखा. ‘उन्होंने बार-बार मारा. एक्ट्रेस का कहना है कि मिकी के साथ काम करना मेरे जीवन के सबसे खराब अनुभवों में से एक था.’

    थॉर्न ने एक अन्य सीन का भी जिक्र किया जिसमें 72 साल के राउरके ने इंजन को तेज किया. ‘मुझे लगता है कि उन्हें मुझे पूरी क्रू के सामने अपमानित करना मजेदार लगा, 27 वर्षीय थॉर्न ने कहा, जो पूर्व डिज्नी स्टार हैं और ‘द डफ’ और ‘एमिटीविल: द अवेकनिंग’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

    बता दें कि थॉर्न ने ये भी खुलासा किया था कि बाद में उन्हें खुद राउर्के के ट्रेलर में अकेले जाना पड़ा और उनसे फिल्म खत्म करने के लिए बात करनी पड़ी, जबकि राउरके ने कुछ अजीबोगरीब डिमांड की थी. उन्होंने निर्देशक या निर्माताओं से बात करने से इनकार कर दिया. इसलिए मुझे उन्हें मनाना पड़ा कि वे आएं और अपना काम पूरा करें, ‘थॉर्न ने कहा. उस वक्त उन्हें ऐसा लग रहा थाकि मुझे वास्तव में भीख मांगनी पड़ी.’

    Share:

    जिसके जितने ज्यादा फॉलोअर्स, उसकी उतनी दावेदारी मजबूत... कांग्रेस का अजब-गजब फरमान

    Sat Apr 12 , 2025
    पटना: आजकल हर किसी की नजर बिहार की सियासत पर ही है. सभी पार्टियां और गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत के लिए नए नए पैतरे आजमां रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस भी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. सबसे पुरानी पार्टी में बिहार में जब से प्रभारी और अध्यक्ष का बदलाव हुआ है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved