वाराणसी: यूपी के वाराणसी गैंगरेप केस की कड़ियां एक बड़े सैक्स रैकेट गिरोह से जुड़ती दिखाई दे रही हैं. अब इस मामले की जांच में हैरान करने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. एक ओर पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से सैकड़ों न्यूड वीडियो कई दूसरे शहरों में भेजे गए हैं, तो दूसरी ओर गैंग के मास्टरमाइंड अनमोल गुप्ता के कैफे की पड़ताल में भी कई अहम सुराग पुलिस को मिले है. शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत डिवीजनल कमिश्नर और डीएम से अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
वाराणसी में छात्रा से 6 दिनों तक हैवानियत का हैरान करने वाले मामले में कई परतें खुल रही हैं. गैंगरेप के मामले में 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें से 12 को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल, स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रही पांडेयपुर की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया. लड़की को शहर के व्यस्ततम इलाकों में 6 दिनों तक रखकर हैवानियत की जाती रही. वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसमें से 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं.
मामले में राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश ,अनमोल, साजिद, जाहिर, इमरान, जैब, अमन और राज खान को आरोपी बनाया गया है. सभी हुकूलगंज और आसपास के रहने वाले हैं. लड़की 29 मार्च को गायब हुई थी और वह 4 अप्रैल को बेसुध हालत में बरामद की गई. इन छह दिनों में उसके साथ 23 लोगों ने रेप किया. इस दौरान छात्रा को ड्रग्स देकर नशे में रखा गया. पुलिस की जांच में उन होटलों और कैफे की लोकेशन मिली है, जहां लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया.
अब तक मामले में 12 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि अनमोल गुप्ता सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड है. अपने कैफे कॉन्टिनेंटल के जरिए उसने 15 लड़कों को एजेंट बनाया और इनके जरिए लड़कियों से दोस्ती और फिर रेप करते और फिर पीड़ित लड़कियों को ब्लैकमेल किया जाता था. ट्रैप में इस बार ये छात्रा भी फंस गई. उसे गैंगरेप का शिकार होना पड़ा. वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप केस की जांच ने मामले को एक बड़े सेक्स रैकेट से जोड़कर भी पुलिस जांच कर रही है.
गिरफ्तार किए गए 12 लड़कों के मोबाइल में सैकड़ों लड़कियों के न्यूड वीडियो मिले हैं. जिन नंबरों पर इन वीडियो को शेयर किया गया है, उनकी लोकेशन यूपी के साथ 6 राज्यों में मिली है. अनमोल यूपी के साथ ही महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु तक कांटिनेंटल कैफे से जुड़ी लड़कियों को भेज रहा था. माना जा रहा है कि पुलिस जल्द कुछ हाईप्रोफाइल लोगों की भी गिरफ्तारी इस केस में कर सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved