img-fluid

पाकिस्तान में आया जोरदार भूकंप, भारत के इन राज्यों में भी हिली धरती; जानें ताजा हालात

  • April 12, 2025

    डेस्क: पाकिस्तान में शनिवार (12 अप्रैल) की दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. भूकंप का झटका इतना तेज था कि पाकिस्तान के साथ-साथ उनका असर भारत में भी देखने को मिला है.

    भारत के जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए खुले इलाके की ओर दौड़े. फिलहाल भूकंप के इन झटकों के कारण किसी जानमाल की क्षति का जानकारी नहीं है.


    नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस भूकंप के बारे में बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में शनिवार (12 अप्रैल) को दोपहर 1 बजकर 55 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई और इसका केंद्र पाकिस्तान की धरती के 10 किलोमीटर गहराई में था.

    नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में आज यानी शनिवार (12 अप्रैल) को एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान में शनिवार को पहला झटका सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर महसूस किया गया था. जिसकी गहराई पाकिस्तानी धरती के 10 किलोमीटर नीचे महसूस की गई.

    Share:

    बार-बार झूठ बोल रहा मुंबई हमलों का गुनहगार तहव्वुर राणा, अब NIA ने निकाली काट; लेगी ये एक्शन

    Sat Apr 12 , 2025
    नई दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार पूछताछ कर रही है. एजेंसी राणा के वॉयस सैंपल और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की तैयारी कर रही है, ताकि यह साबित किया जा सके कि फोन पर बातचीत करने वाला शख्स वही था. जरूरत पड़ने पर राणा का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved