img-fluid

बंगाल में शुभेंदु ने की केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग, गिरिराज बोले- राज्य से भाग रहे हिंदू

  • April 12, 2025

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा से निपटने के लिए बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने धारा 355 लागू करने और केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को राज्य से भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

    भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन के नाम पर कट्टरपंथियों के एक खास समूह द्वारा बड़े पैमाने पर हिंसा, अराजकता फैलाई जा रही है। ये लोग जिन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे भारत के संविधान के खिलाफ हैं और देश के कानून का विरोध करेंगे, सड़कों पर उतर आए हैं। सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को मनमाने ढंग से नुकसान पहुंचाया जा रहा है।


    उन्होंने कहा कि आम लोगों को कट्टरपंथियों की इन क्रूर भीड़ पर छोड़ दिया गया है। इससे सार्वजनिक सुरक्षा से समझौता किया गया है। प्रशासन ने इस उत्पात को नियंत्रित करने के लिए मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ कर्मियों की तैनाती की मांग की है। उन्हें अन्यत्र केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करने से कौन रोक रहा है?

    अधिकारी ने कहा कि मैं बंगाल के मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव को सुझाव दूंगा कि वे अपना अहंकार त्याग दें। साथ ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय से संपर्क करें। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में केंद्र सरकार से सहायता की मांग की, जो हाथ से बाहर होती जा रही है। मुर्शिदाबाद, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हुगली, मालदा, बीरभूम जिलों के कई पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले बड़े इलाकों में अनुच्छेद 355 लागू करना जरूरी हो गया है।

    उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की मांग की।

    Share:

    'प्रदेश के लोग विश्वासघाती गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे', AIADMK-भाजपा गठबंधन पर बरसे स्टालिन

    Sat Apr 12 , 2025
    चेन्नई। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भाजपा और एआईएडीएमके के गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे विश्वासघाती गठबंधन बताया और कहा कि राज्य के लोग इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। गौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके फिर से भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved