img-fluid

फिर दिल ने दिया धोखा, 18 साल के छात्र की संदिग्ध मौत

  • April 12, 2025

    नहीं थम रहे हैं हार्ट अटैक से मौत के मामले, हर रोज अकाल मृत्यु के मामले मिल रहे सुनने को

    इन्दौर। भंवरकुआं (bhanvarakuaan) इलाके में रहने वाले एक छात्र (student) की संदिग्ध मौत हो गई। मामले में हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत होने की शंका जताई जा रही है। 18 वर्षीय पीयूष पिता कमलेश के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पीयूष आनंद नगर में रहकर आईआईटी की पढ़ाई करता था। उसके साथ उसका भाई प्रियांशु और अन्य रूम पार्टनर थे। कल पीयूष की तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत बता दिया। हालांकि मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा।


    6 दिन में दूसरे युवा की ऐसी मौत
    उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक से मौत होने की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही हैं। पिछले शनिवार की रात द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले 18 साल के अर्जुन पटेल को घबराहट हुई और सीने में दर्द होने के बाद उसकी मौत हो गई थी। अर्जुन का पिछले शनिवार ही जन्मदिन था और उसकी 17 साल की उम्र पूरी हो चुकी थी। 18वां साल लगने से पहले उसकी सांसें थम गई थीं। यही नहीं, खंडवा रोड गणेश नगर की छात्रा 26 वर्षीय सुलभा गुप्ता घर से बाजार जाने के लिए निकली और खंडवा नाके पर हार्ट अटैक आने से उसकी भी मौत हो गई थी।

    Share:

    दिहाड़ी मजदूर बना जज, पहले ही प्रयास में हासिल की 26वीं रैंक

    Sat Apr 12 , 2025
    हिंगोली: जीवन में लाख मुश्किलें आएं, लेकिन जो उन मुश्किलों से लड़ता है, वहीं जीवन में सफलता पाता है. अनिकेत कोकरे की कहानी इसपर बिल्कुल फिट बैठती है. महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के एक छोटे से गांव कलमनुरी के रहने वाले 28 साल के अनिकेत का जीवन मुश्किलों से भरा पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved