img-fluid

बारिश और ओलों के साथ 56 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी

  • April 12, 2025

    • शहर का मौसम बदला, तापमान में भी आई कमी, शहर को गर्मी से मिली थोड़ी राहत

    इंदौर। शहर में मौसम ने अचानक करवट बदली है। आसमान में कल से छाए बादल आज सुबह बूंदों और ओलों के रुप में बरसे। शहर के कई हिस्सों में सुबह कुछ देर के लिए तेज बारिश और ओले देखने को मिले। इसके साथ ही तेज आंधी भी चली। कुछ देर बाद बारिश और ओले रुक गए और आंधी भी शांत हो गई, लेकिन आसमान पर अब भी बादलों का कब्जा बरकरार है। इस बदले मौसम के कारण तापमान में कमी आई है और गर्मी से जुझते शहर को थोड़ी राहत मिली है।

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर सुबह हुई बारिश को दर्ज नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि बारिश की कुछ ही क्षेत्रों में हुई और वो भी इतनी कम थी कि उसे आंकड़ों में दर्ज किया जाना संभव नहीं था। मौसम विभाग के अनुसार कल दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसो की अपेक्षा 0.7 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसो रात की अपेक्षा 0.9 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा दक्षिण-पूर्वी रही और सुबह हवाओं की अधिकतम रफ्तार 56 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची।


    कई सिस्टम सक्रिय इसलिए बदला प्रदेश का मौसम, अगले एक-दो दिन ऐसा ही रहेगा
    भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ए.के. शुक्ला ने बताया कि अभी उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश पर एक सर्कुलेशन बना हुआ है। हवाएं दक्षिण-पूर्वी चल रही हैं, जिससे नमी मिल रही है। वहीं राजस्थान से लेकर आंध्रप्रदेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है। वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश से लेकर बांग्लादेश तक दूसरी द्रोणिका है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी द्रोणिका के साथ सक्रिय है। इसके कारण इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले एक-दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, भोपाल और जबलपुर संभागों में देखने को मिलेगा।

    Share:

    इन्दौर में नाबालिग बालक-बालिका का रचा रहे थे विवाह

    Sat Apr 12 , 2025
    सेवाप्रदाताओं की बुकिंग विभाग ने कैंसल कराई, अब 6 माह बाद ही हो सकेगा विवाह इंदौर। आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे परिवार ने 17 साल की बालिका और 20 साल के बालक का विवाह कराने की तैयारी कर ली थी। पूरी प्लानिंग के साथ आधारकार्ड में पते से दूर निवास तय किया गया और विवाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved