img-fluid

गौरव खन्ना ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

  • April 12, 2025

    मुंबई। कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) के विनर का ऐलान हो चुका है। फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली (Tejashwi Prakash and Nikki Tamboli) को हराकर गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) की ट्रॉफी अपने नाम की। जी हां, गौरव खन्ना ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर इस शो के विनर बन गए हैं। ऐसे में अब गौरव के फैंस उनकी जीत पर बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई मिल रही है।

    गौरव खन्ना ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ
    बीते रोज यानी 11 अप्रैल को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का फिनाले था। ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने शानदार डिश बनाई। एक्टर ने जज संजीव कपूर, रणवीर बरार, विकास खन्ना और होस्ट फराह खान को अपने डिश से खुश कर दिया और चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली। विनर की ट्रॉफी के साथ गौरव को 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक गोल्डन एप्रन मिला।



    फिनाले में था इस कंटेस्टेंट से कड़ी टक्कर
    ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले में गौरव खन्ना का सीधा टक्कर तेजस्वी प्रकाश के साथ था। दोनों ही इस शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे थे। फैंस भी इन दोनों को ही विनर के तौर पर देख रहे थे। ऐसे में तेजस्वी ने गौरव को फिनाले में कड़ी टक्कर दी।

    टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट ने बनाई थी जगह
    ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ 27 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था। शो में 12 सितारों ने हिस्सा लिया था, और फिनाले में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही पहुंचे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया हैं। तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए फिनाले में करण कुंद्रा भी पहुंचे थे।

    Share:

    मनरेगा में फर्जीवाड़ा, पुरुषों ने साड़ी पहनकर महिलाओं के नाम पर की मजदूरी

    Sat Apr 12 , 2025
    नई दिल्ली. साड़ी (sarees) पहनी कुछ महिलाएं (women) मनरेगा (MNREGA) मजदूरों (Laborers) की तरह काम कर रही थी. रंग बिरंगी साड़ियों में लिपटी इन महिलाओं ने घूंघट (ghoonghat) काढ़ रखा था और शर्मिली चाल से चलने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उनके हाव-भाव देखकर शक गहराया तो अधिकारियों ने उनका घूंघट हटवाकर देखा तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved