मुंबई। कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) के विनर का ऐलान हो चुका है। फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली (Tejashwi Prakash and Nikki Tamboli) को हराकर गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) की ट्रॉफी अपने नाम की। जी हां, गौरव खन्ना ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर इस शो के विनर बन गए हैं। ऐसे में अब गौरव के फैंस उनकी जीत पर बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई मिल रही है।
गौरव खन्ना ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ
बीते रोज यानी 11 अप्रैल को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का फिनाले था। ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने शानदार डिश बनाई। एक्टर ने जज संजीव कपूर, रणवीर बरार, विकास खन्ना और होस्ट फराह खान को अपने डिश से खुश कर दिया और चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली। विनर की ट्रॉफी के साथ गौरव को 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक गोल्डन एप्रन मिला।
टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट ने बनाई थी जगह
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ 27 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था। शो में 12 सितारों ने हिस्सा लिया था, और फिनाले में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही पहुंचे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया हैं। तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए फिनाले में करण कुंद्रा भी पहुंचे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved