लखनऊ/हैदराबाद. IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में शनिवार (12 अप्रैल) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टक्कर होगी. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटन्स
गुजरात टाइटन्स ने पहला मुकाबला गंवाने के बाद लगातार चार मैच जीते हैं और वह बेहतर नेट रनरेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स (DC) से ऊपर पहले स्थान पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक पांच में से तीन मैचों में जीत हासिल की है और वो छठे नंबर पर है. इस मुकाबले में ऋषभ पंत के कंधों पर लखनऊ की टीम की बागडोर रहेगी, वहीं शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करेंगे.
लखनऊ-गुजरात के मैच में आक्रामक बल्लेबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. लखनऊ के लिए निकोलसन पूरन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और कुल 288 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अभी तक 25 चौके और 24 छक्के लगाए हैं, लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच में उन्हें मोहम्मद सिराज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. इस तेज गेंदबाज ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया है. सिराज के नाम पर मौजूदा सीजन में पांच मैचों में कुल 10 विकेट दर्ज हैं.
पंत की फॉर्म चिंता का सबब, गिल से भी बड़ी पारी की आस
दोनों टीमों के लिए अपने कप्तान की फॉर्म चिंता का विषय होगी. शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों आईपीएल के मौजूदा सीजन में छाप छोड़ने में अभी तक नाकाम रहे हैं. गिल ने आईपीएल 2023 में 890 रन बनाए थे, लेकिन मौजूदा सत्र में वह अभी तक 148 रन बना पाए हैं. साई सुदर्शन (273) और जोस बटलर (203) ने टाइटन्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने अभी तक चार पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं. अगर गिल और पंत अपनी वास्तविक फॉर्म में लौट आते हैं तो फिर लखनऊ के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होना तय है.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 मैच में जीत हासिल की, जबकि 4 मुकाबलों में गुजरात टाइटन्स को जीत मिली. दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत हासिल की थी.
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर. साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलसन पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर.
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.
क्या जीत की पटरी पर लौट पाएगी हैदराबाद?
दिन का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होना है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7. 30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर होगी.
पिछले साल की उप-विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज कुंद पड़ गए, जिसका असर मैच रिजल्ट्स पर भी देखने को मिल रहा है. नतीजतन हैदराबाद की टीम लगातार चार मुकाबले गंवा चुकी है. बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे इन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं.
सनराइजर्स के पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. लेकिन पिछले कुछ मैच में अति आक्रामकता के कारण उन्हें अपने विकेट गंवाने पड़े. हेड और अभिषेक अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं. ईशान ने पहले मैच में नाबाद शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद वह अपने इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए.
सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम के मुख्य आधार हेनरिक क्लासेन भी अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी भी चिंता का विषय है. उसके गेंदबाजों ने अभी तक काफी रन लुटाए हैं. कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. जबकि स्पिन गेंदबाजों को मिडिल ओवरों में संघर्ष करना पड़ रहा है.
इसके विपरीत पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. श्रेयस आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं. उनको प्रियांश आर्य के रूप में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मिला है. बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था. गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और मार्को जानसेन ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए, जिसमें से हैदराबाद ने 16 मुकाबले जीते. जबकि पंजाब किंग्स को 7 मैचों में सफलता मिली. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, एरॉन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved