img-fluid

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे कपिल शर्मा

  • April 12, 2025

    मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने शो से ब्रेक लेते हुए फिल्मी करियर पर फोकस कर रहे हैं। हाल में उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के पोस्टर्स देखने के बाद फैंस इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में भी कपिल (Kapil Sharma) अपनी बहुत सी शादियों में उलझे दिखने वाले हैं। इसके अलावा कॉमेडियन को एक नई फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें उन्हें रणबीर कपूर की बहन ऋद्धिमा कपूर साहनी के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म में नीतू कपूर के भी होने की खबर है। इस फिल्म का टाइटल फाइनल भी हुआ है लेकिन अक्षय कुमार की खिलाड़ी 786 बनाने वाले आशीष आर मोहन ने डायरेक्शन की कमान संभाली हुई है।



    एक रिपोर्ट के मुताबिक “कपिल शर्मा अपनी अगली फीचर फिल्म के लिए कम कर रहे हैं, जिसका डायरेक्शन आशीष आर मोहन करेंगे। यह एक बेहतरीन कॉमिक एंटरटेनर है और इसकी शूटिंग अप्रैल से चंडीगढ़ में शुरू हो जाएगी। कल इसका महूरत समारोह होगा। यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है और प्रोड्यूसर्स ने फीचर फिल्म के लिए शानदार कलाकारों की टीम चुनी है।

    ” खास बात ये है कि इस फिल्म से रिद्धिमा अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। पिछले साल उन्हें नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुल्स लाइफ vs बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन में देखा गया था। हालांकि, उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम भी मिला था। अब रिद्धिमा एक पूरी फिल्म में नजर आने वाली हैं। उन्हें भी अपनी कपूर बहनों करिश्मा और करीना की तरह स्क्रीन पर एक्टिंग करते देखना मजेदार होगा। उन्होंने अपने डेब्यू के लिए कॉमेडी फिल्म को चुना है जिसके जबरदस्त होने की उम्मीद है।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा जल्द अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में नजर आने वाले हैं। इस बार एक्टर अलग-अलग धर्म की शादी के चक्कर में फंसते दिख रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फैंस एक्टर को फिल्मों में धमाका करते देखने का इंतजार कर रहे हैं।

    Share:

    IPL 2025: : आज 'सुपर' शनिवार, ऋषभ पंत के सामने होंगे शुभमन गिल, हैदराबाद की नजरें पंजाब किंग्स पर

    Sat Apr 12 , 2025
    लखनऊ/हैदराबाद. IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में शनिवार (12 अप्रैल) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टक्कर होगी. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. शानदार प्रदर्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved