img-fluid

अमीर पुरुषों से शादी करने के गुर सिखाती है ये ‘लव गुरू’, लेकिन अब लगा 1.1 मिलियन डॉलर का जुर्माना

  • April 12, 2025

    नई दिल्‍ली । चीन (China) में एक स्वघोषित लव गुरु लड़कियों (Girls) को अमीर पुरुषों (Rich men) से शादी करने के गुर सिखाती है। लव गुरु होने के साथ-साथ एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंर को चीन में क्यूकू बिग वूमन (Qquq Big Woman) के नाम से जाना जाता है। इसकी सोशल मीडिया के जरिए कुल कमाई करीब 20 मिलियन डॉलर सालाना है। क्यूकू महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिए डेटिंग के जरिए अमीर होने और अन्य वित्तीय सलाह देती है। सोशल मीडिया पर चीनी लड़कियों के बीच फेमस क्यूकू का असली नाम ले चुआनकू है। अब उसे अपनी कमाई के कारण ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ले सोशल मीडिया पर पहले गाना गाते हुए वीडियो पोस्ट करती थी लेकिन जब से उसने लड़कियों को डेटिंग तरकीब बतानी शुरू की उसकी पहचान बढ़ती ही गई। अब वह पूरी तरीके से एक गायिका से रिश्तों की मैककिन्से बन गई है। हालांकि ले की परेशानी उस वक्त बढ़ गई जब चीनी अधिकारियों ने उस पर टैक्स चोरी को लेकर जुर्माना लगा दिया। अधिकारियों के मुताबिक ले उन पांच लोगों में शामिल है जिन पर एजेंसी की लंबे समय से नजर थी। अब एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए ले के ऊपर करीब 1.1 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगा दिया है।


    2023 से शुरू हुई लव गुरु बनने की कहानी
    स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ले ने अगस्त 2023 से रिश्तों के ऊपर अपनी राय रखनी शुरू की थी। लोगों ने उसकी सलाह को मानते हुए काम करना शुरू किया और जल्दी ही उसके वीडियो पूरे चीन में वायरल हो गए और उसके बहुत सारे फैन्स बन गए।

    कुछ ही समय के बाद ले ने अपनी सलाह के कोर्स बनाकर बेचने शुरू कर दिए। वैल्यूबल रिश्ते के नाम से उसने अपना पहला और सबसे सस्ता कोर्स लॉन्च किया, जिसकी कीमत 500 डॉलर रखी। ले ने अपने इस पैकेज के संबंध में दावा किया कि इसके जरिए आप अपने रिश्ते के सामाजिक, रोमांटिक और इकॉनॉमिक पहलुओं को हल कर सकती हो।

    इतना ही नहीं इन पैकेजों के अलावा ले अपनी लाइव स्ट्रीम के दौरान एक-एक सलाह देने के बदले में 160 डॉलर की फीस लेती है, जबकि किसी को निजी कोचिंग देने के बदले में वह एक महीने के 1400 डॉलर लेती है।

    ले के इस बढ़ते बिजनेट और सलाह को लेकर कई बार उसकी आलोचना भी की गई.. कई विशेषज्ञों ने ले के ऊपर लड़कियों को गलत सलाह देने के आरोप भी लगाए गए। हालांकि ले के धंधा इसी तरह से आगे बढ़ता रहा। कई चीनी लड़कियां आज भी उसके लाइव स्ट्रीम को देखती हैं।

    Share:

    सर्जरी से पहले ताहिरा के लिए डॉक्टर्स ने चलाया शाहरुख का गाना, बोलीं- प्लीज बंद कर दो

    Sat Apr 12 , 2025
    मुंबई। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कुछ दिनों पहले ही बताया कि उन्हें दोबारा कैंसर (Cancer) हो गया है। इस खबर को सुनकर ना सिर्फ सेलेब्स बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी सभी यूजर्स को काफी दुख हुआ। अब ताहिरा ने अस्पताल से डॉक्टर्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved