img-fluid

वक्फ कानून का विरोध जारी, सड़कों पर मुसलमान; कोलकाता-मुंबई-लखनऊ में प्रदर्शन

  • April 11, 2025

    डेस्क: नये वक्फ कानून के खिलाफ देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, मुंबई, श्रीनगर सहित कई राज्यों में इस कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठन के लोग सड़कों पर उतर आये हैं. कोलकाता के आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को नये वक्फ कानून के विरोध में रैली निकाली और इसे वापस लेने की मांग की. छात्रों कैंपस के अंदर मार्च निकाला और नारे लगाए.

    रिपोर्टे के मुताबिक रैली में शामिल एक छात्र ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है, लेकिन एक समुदाय के साथ भेदभाव किया जा रहा है. मुंबई में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कार्यकर्ताओं ने जुमे की नमाज के बाद वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई के बायकुला स्थित चिश्ती हिंदुस्तानी मजीद में प्रदर्शन कर रहे AIMIM नेता वारिस पठान और दूसरे अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी.


    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिया समुदाय के लोगों ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया है. जुमे की नमाज के बाद शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में तख्ती लेकर आए थे, जिसमें वक्फ संशोधन के खिलाफ स्लोगन लिखा था.

    जम्मू-कश्मीर में पीडीपी ने शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को वक्फ कानून के खिलाफ श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी ने केंद्र सरकार पर मुसलमानों पर हाशिए पर रखने के लिए इसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.प्रर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लिए हुए वक्फ बिल स्वीकार नहीं के नारे भी लगाए. कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से बाहर निकलकर शहर के बीच में प्रदर्शन करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

    राजस्थान में भी नये वक्फ कानून के खिलाफ कई जगहों पर मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन किया गया. जयपुर में कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया और इस दौरान खूब नारेबाजी हुई. जयपुर में कुरेशियान मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद वक्त कानून के विरोध प्रदर्शन हुआ.

    Share:

    MP: PM मोदी आनंदपुर धाम पहुंचे, गुरुजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

    Fri Apr 11 , 2025
    अशोकनगर। पीएम मोदी (PM Modi) आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर जिले (Ashoknagar District) में पहुंचे। यहां पर उन्होंने ईसागढ़ तहसील में स्थित आनंदपुर धाम मंदिर (Anandpur Dham Temple) का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि पीएम मोदी एक दिन के मध्य प्रदेश प्रवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved