जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों से जुड़े होने के साथ-साथ युवाओं की भर्ती करने, आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. एक बयान के अनुसार, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज अलग-अलग मामलों के सिलसिले में कई स्थानों पर पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरफ्तारियां की गईं. प्रतिबंधित तहरीक-ए-हुर्रियत के तीन सदस्यों को पीएस बांदीपोरा में केस एफआईआर नंबर 04/2024 के तहत गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान शाहगुंड हाजिन के नजीर अहमद अहंगर, अलूसा बांदीपोरा के शेख दानिश मुश्ताक और प्लान बांदीपोरा के ताहिर अहमद मीर के रूप में हुई है.
पुलिस ने सुंबल थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 07 और 62/2024 में जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी से जुड़े नायदखाई के गुलाम दीन वार, नायदखाई के खुर्शीद अहमद लोन और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग से जुड़े शाहगुंड के मोहम्मद शफी डार को गिरफ्तार किया है. दो और टीईएच सदस्य अब्दुल मजीद गोजरी और अब्दुल मजीद लोन विगपारा हाजिन को हाजिन थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 06/2024 के सिलसिले में हिरासत में लिया गया.
इन सभी समूहों पर भारत विरोधी एजेंडे पर काम करते हुए कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने और आतंकवादियों का महिमामंडन करने के आरोप में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रतिबंध लगा रखा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, पर्चे और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस के एक बयान के मुताबिक, ‘गिरफ्तार किए गए लोग अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने और नए सदस्यों की भर्ती करने में शामिल थे’. पुलिस ने कहा कि जो भी व्यक्ति हिंसक या अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved