डेस्क: भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए iQOO Z10 और iQOO Z10x दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. अहम खासियतों की बात करें तो आईकू जेड 9 के इस अपग्रेड मॉडल को 7300mAh की दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है, साथ ही इस फोन में एआई नोट असिस्ट, एआई सर्कल टू सर्च, एआई सुपर डॉक्यूमेंट, एआई इरेज जैसे कमाल के फीचर्स भी दिए गए हैं. चलिए जानते हैं कि दोनों ही मॉडल्स में कौन-कौन से खास फीचर्स दिए गए हैं?
iQOO Z10 Price: इस आईकू मोबाइल फोन के 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए, 8 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए और 12 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए तय की गई है. बिक्री की बात करें तो इस फोन की सेल 16 अप्रैल से कंपनी की ऑफिशियल साइट और अमेजन पर शुरू होगी. इस फोन को खरीदते टाइम पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.
iQOO Z10 फीचर्स
iQOO Z10x Price: इस बजट फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13 हजार 499 रुपए तय की गई है, 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 14 हजार 999 रुपए और 8 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 16 हजार 499 रुपए है. इस फोन को खरीदते वक्त 1000 रुपए का बैंक कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है. बिक्री की बात करें तो इस हैंडसेट की सेल 22 अप्रैल से कंपनी की साइट और अमेजन पर शुरू होगी.
iQOO Z10x फीचर्स
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved