13 दमकलें लगीं… 70 डम्परों से बालू रेत डलवाकर दूसरी फैक्ट्रियों को बचाया
इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर (Pithampur) के सेक्टर 3 में स्थित एक प्लास्टिक पाइप (plastic pipe) बनाने की फैक्ट्री (Factory) में कल देर रात लगी भीषण आग (Big fire) पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को रातभर काफी मशक्कत करना पड़ी। इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से 13 फायर वाहनों को बुलाना पड़ा। फायर ब्रिगेड के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने पास की फैक्ट्री तक आग न पहुंचे, इसके लिए 70 डंपरों से बालू रेत रास्ते में डलवाकर दीवार जैसी बनवाई, जिससे फायरकर्मियों को काफी मदद मिली और आग नहीं फैली । आग बुझाने के लिए चार लाख लीटर से अधिक पानी का उपयोग किया गया। सुबह 10 बजे करीब आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved