img-fluid

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई लंबी छलांग, मगर पॉइंट्स टेबल में इस टीम का राज; RCB टॉप-4 में बरकरार

  • April 11, 2025

    नई दिल्ली । अक्षर पटेल(Axar Patel) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले (24th match of IPL 2025)में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से धूल चटाई। डीसी की जीत के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने 93 रनों की दमदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में जीत का चौका लगाया। सीजन-18 में दिल्ली ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक हार का मुंह देखा है, हालांकि इसके बावजूद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में टीम के सिर पर नंबर-1 का ताज नहीं सजा है।

    जी हां, दिल्ली कैपिटल्स जीत का चौका लगाने के बावजूद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस टॉप पर हैं। गुजरात और दिल्ली दोनों के बराबर 8-8 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से जीटी आगे है।


    गुजरात टाइटंस का 5 मैचों में 4 जीत के साथ नेट रन रेट +1.413 का है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का +1.278 का है। वहीं सीजन का दूसरा मुकाबला हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है। आरसीबी ने अभी तक खेले 5 में से तीन मैच जीते हैं और टीम 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-3 पर है।

    गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा टॉप-4 में चौथी टीम श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स है। पीबीकेएस ने अभी तक खेले 4 में से तीन मैच जीते हैं।

    आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट

    पोजिशनटीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
    1.गुजरात टाइटंस5418+1.413
    2.दिल्ली कैपिटल्स4408+1.278
    3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5326+0.539
    4.पंजाब किंग्स4316+0.289
    5.लखनऊ सुपर जायंट्स5326+0.078
    6.कोलकाता नाइट राइडर्स5234-0.056
    7.राजस्थान रॉयल्स5234-0.733
    8.मुंबई इंडियंस5142-0.010
    9.चेन्नई सुपर किंग्स5142-0.889
    10.सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629

    आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 5-5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल है। दोनों टीमों को अभी तक खेले 5 मैचों में सिर्फ 1 ही जीत मिली है और एमआई व सीएसके बॉटम-3 में बनी हुई है। पॉइंट्स टेबल की सबसे फिसड्डी टीम 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद है।

    Share:

    चिराग पासवान ने जाति जनगणना का किया समर्थन, MY फैक्टर की गढ़ी नई परिभाषा, जाने क्‍या कहा?

    Fri Apr 11 , 2025
    पटना । चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार चुनाव (Bihar Elections) से पहले कास्ट सेंसस (Caste Census) का खुल कर सपोर्ट किया है. ये बात महत्वपूर्ण इसलिए हो जाती है, क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जातिगत जनगणना के लिए जोरदार मुहिम चला रहे हैं. अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved