img-fluid

MP : भोपाल के अस्पताल में महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म

  • April 11, 2025

    भोपाल. राजधानी भोपाल (Bhopal) के काटजू अस्पताल (Katju Hospital) में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला (woman) ने एक साथ 4 बच्चों (4 children) को जन्म (birth) दिया. अस्पताल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया हो. डॉक्टरों के अनुसार, इनमें से दो बच्चे स्वस्थ हैं, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

    [rlpost]

    डॉक्टरों ने बताया कि महिला को गर्भावस्था के सातवें महीने में ही लेबर पेन शुरू हो गया था. इसके बाद आपात स्थिति में सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई गई. जन्म के समय चारों बच्चों का वजन सामान्य से कम था, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. गंभीर हालत वाले दो नवजातों को वार्मर में रखा गया है, ताकि उनकी सेहत को स्थिर किया जा सके.

    अस्पताल की मेडिकल टीम बच्चों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. हर घंटे बच्चों की मॉनिटरिंग रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे सीनियर डॉक्टरों को भेजा जा रहा है.

    डॉक्टरों का कहना है कि अगले कुछ घंटे बच्चों की सेहत के लिए बेहद अहम हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि सभी नवजात स्वस्थ हो सकें.

    यह घटना न केवल काटजू अस्पताल के लिए, बल्कि भोपाल के मेडिकल इतिहास में भी एक दुर्लभ मामला माना जा रहा है. परिवार और अस्पताल स्टाफ दोनों ही बच्चों के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

    Share:

    महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया पहुंची वृंदावन, 14 अप्रैल से 175 किलोमीटर की पदयात्रा का किया ऐलान

    Fri Apr 11 , 2025
    मथुरा । एक समय मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बना चुकीं और महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) अब सनातन धर्म (Sanatana Dharma) के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं. हर्षा वृंदावन (Vrindavan) पहुंचीं और बांके बिहारी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने बातचीत में ‘सनातन युवा जोड़ो पदयात्रा’ का ऐलान किया. यह पदयात्रा 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved