img-fluid

पीसीबी ने मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन, जानें क्या है पूरा मामला

  • April 11, 2025

    नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) ने साउथ अफ्रीका(south africa) के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश(All-rounder Corbin Bosch) पर पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में भाग लेने पर एक साल का बैन (Ban of the Year)लगा दिया है। पीसीबी ने यह फैसला बॉश के अचानक पीएसएल छोड़ने पर लिया। दरअसल, कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल खेलने के लिए अचानक पीएसएल से हटने का फैसला लिया। उन्हें मुंबई इंडियंस ने बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। कॉर्बिन बॉश इस सीजन पीएसएल में पेशावर जाल्मी के साथ खेलने वाले थे, मगर आईपीएल से आए बुलावे को वह इनकार नहीं कर पाए और पीएसएल से एकतरफा अनुबंध समाप्त कर वह आईपीएल से जुड़ गए।

    30 साल के बॉश को बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने पीएसएल 10 ड्राफ्ट के दौरान डायमंड कैटेग्री में चुना था। हालांकि, ऑलराउंडर ने चोटिल साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए पीएसएल छोड़ने का फैसला लिया।


    पीसीबी ने आधिकारिक बयान में बॉश पर बैन की पुष्टि की और कहा कि वह अगले साल पीएसएल में चयन के लिए अयोग्य होंगे। बैन लगने के बाद हालांकि बॉश ने माफी मांगी है। पीसीबी द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा, “मुझे एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के फैंस और व्यापक क्रिकेट समुदाय से अपनी ईमानदारी से माफी मांगता हूं।”

    बॉश ने कहा, “एचबीएल पीएसएल एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, और मैं अपने कार्यों से हुई निराशा को पूरी तरह से समझता हूं। पेशावर जाल्मी के वफादार प्रशंसकों के लिए, मुझे आपको निराश करने के लिए वास्तव में खेद है। मैं अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और दंड जुर्माना और एचबीएल पीएसएल से एक साल के प्रतिबंध सहित परिणामों को स्वीकार करता हूं। यह एक कठिन सबक रहा है, लेकिन मैं इस अनुभव से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं और भविष्य में नए समर्पण और प्रशंसकों के विश्वास के साथ एचबीएल पीएसएल में लौटने की उम्मीद करता हूं।

    Share:

    ट्रंप के टैरिफ में बढ़ोत्‍तरी के बाद चीन की नजरें अन्‍य देशों पर, भारत को सस्‍ते दाम में सामान बेचने को तैयार

    Fri Apr 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका-चीन (America-China) के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन के बीच चीनी कंपनियों (Chinese Companies) ने अपना माल बेचने के लिए अन्य देशों की तरफ नजरें गढ़ा दी हैं। यही वजह है कि वे भारत (India) को सस्‍ते दाम में सामान बेचने को तैयार हैं। चीनी कंपनियां भारतीय खरीदारों को 5 फीसद तक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved