जम्मू: आज यानी 10 अप्रैल 2025, को भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच पुंछ सेक्टर में एक फ्लैग मीटिंग का आयोजन हुआ. यह बैठक नियंत्रण रेखा पर नियमित अंतराल पर होने वाली वार्ताओं का हिस्सा है, जो दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन प्रक्रिया के तहत होती है. इस बैठक में मुख्य रूप से दोनों देशों के बीच तनाव और सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की घटनाओं पर चर्चा की गई.
भारत ने इस बैठक के दौरान पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे के गोलीबारी की घटनाओं, आतंकवादी घुसपैठ की कोशिशों और नशीले पदार्थों तथा हथियारों की तस्करी पर अपनी चिंता व्यक्त की. भारतीय सेना के अनुसार यह मुद्दे सीमा पर शांति और स्थिरता के लिए बड़े खतरे का कारण बन रहे हैं, जिन पर दोनों पक्षों को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है.
बैठक के दौरान, दोनों देशों ने सीमा पर शांति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और 2021 में किए गए संघर्ष विराम समझौते को निभाने का संकल्प लिया. भारतीय सेना ने बताया कि यह बैठक दोनों देशों के बीच आपसी समझ और शांति बनाए रखने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी. यह फ्लैग मीटिंग भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है और इससे सीमा पर तनाव को कम करने की उम्मीद जताई जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved