img-fluid

एलआईजी लिंक रोड से एमआर-9 को जोडऩे वाली, सडक़ के लिए जल्द हटाएंगे 300 बाधाएं

  • April 10, 2025

    • निगम ने मालवीय नगर की गली नंबर 2 में कई मकान-दुकान के बाधक हिस्से चिह्नित किए
    • नोटिस दिए, 60 फीट चौड़ी सडक़ 9 करोड़ में बनेगी

    इंदौर। एलआईजी लिंक रोड से एमआर-9 को जोडऩे वाली सडक़ का काम आने वाले दिनों में शुरू होने वाला है। 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाने के लिए करीब 300 से ज्यादा बाधाएं चिह्नित की गई हैं। रहवासियों को बाधाएं हटाने के लिए नोटिस भी थमा दिए गए हैं। सडक़ निर्माण पर निगम 9 करोड़ की राशि खर्च करेगा।

    नगर निगम द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में सडक़ निर्माण कार्य के प्रस्ताव तो तैयार कराए गए हैं, लेकिन कई जगह सडक़ों की चौड़ाई तो कहीं बाधक मकान-दुकान के हिस्सों और कुछ अन्य विभागीय दिक्कतों के चलते मामला उलझन में पड़ा हुआ है। इनमें सुभाष मार्ग की प्रमुख सडक़ से लेकर छावनी सडक़ के साथ नंदलालपुरा चौराहे से गौतमपुरा और सरवटे टू गंगवाल की सडक़ के शेष बचे काम प्रमुख हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब निगम द्वारा एलआईजी लिंक रोड को एमआर-9 से जोडऩे वाली 60 फीट चौड़ी सडक़ का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की तैयारी है।


    इसके लिए नगर निगम ने मालवीय नगर की गली नंबर 2 की पूरी सडक़ पर बने मकानों की नपती और निशान लगाने की कार्रवाई कर ली है। उक्त सडक़ के लिए मालवीय नगर की उक्त गली के ही सर्वाधिक मकान बाधक हैं। करीब 300 से ज्यादा मकान-दुकान के हिस्से इसकी चपेट में आ रहे हैं। निगम द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और एक निर्धारित अवधि तक की मोहलत दी गई है, ताकि रहवासी खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटा लें। इसके बाद निगम क्षेत्र में रिमूवल टीम की मदद से कार्रवाई कर बाधाएं हटाएगा। करीब 9 करोड़ की लागत से इस सडक़ का निर्माण कार्य होगा और इसके टेंडरों की प्रक्रिया पिछले दिनों ही पूरी कर ली गई थी।

    रोज लग रहा है जाम, लेकिन नहीं बन रही है सडक़
    जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए नगर निगम ने अब तक तमाम मशक्कत की है। इसके लिए जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक की रिवर साइड सडक़ बनाई गई है, जिसके कारण काफी हद तक यातायात का दबाव कम हुआ है, लेकिन जवाहर मार्ग पर नंदलालपुरा चौराहे से गौतमपुरा की ओर जाने वाली सडक़ की स्थिति बेहद खराब है। इस सडक़ का निर्माण कार्य निगम द्वारा किया जाना है और टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, लेकिन बाधाओं के चलते मामला उलझन में पड़ा है। वर्तमान में सडक़ की चौड़ाई कई हिस्सों में सिकुडक़र 15 से 20 फीट ही रह गई है और दिनभर उक्त मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का दबाव रहता है। वहां सडक़ों तक हुए कब्जों के कारण दिनभर में कई बार जाम की नौबत आती है।

    Share:

    जबरन कॉलोनी की 100 फीट चौड़ी सडक़ से खंभे शिफ्ट करने में खर्च होंगे एक करोड़

    Thu Apr 10 , 2025
    इंदौर। नगर निगम ने जबरन कॉलोनी सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार थाने तक की सडक़ का निर्माण कार्य साढ़े तीन साल पहले शुरू कराया था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते सडक़ अब तक नहीं बन पाई है अब सडक़ का अधूरा निर्माण कार्य कुछ हिस्सों में पूरा कराने के लिए दूसरे चरण में नगर निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved