img-fluid

टैरिफ पर ट्रंप का नया ऐलान, अमेरिका से जापान तक के शेयर बाजारों में जोरदार उछाल, जानें

  • April 10, 2025

    नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)के आयात शुल्क(Import Duty) यानी टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने की घोषणा(declaration of ban) करते ही बुधवार को अमेरिका से जापान तक के शेयर बाजारों(Stock Markets) में जोरदार उछाल आया। एसएंडपी 500 ने 2008 के बाद से सबसे बड़ा एक दिन का उछाल दर्ज किया, जबकि डॉलर मजबूत हुआ और ट्रेजरी बॉन्ड में गिरावट रुकी। इसका असर आज घरेलू शेयर मार्केट पर देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि भारतीय शेयर बाजार आज, 10 अप्रैल को महावीर जयंती 2025 के कारण बंद रहेगा। इसलिए, इक्विटी मार्केट में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

    टैरिफ पर 90 दिन के लिए रोक


    ट्रंप ने चीन से आयात पर शुल्क 125% बढ़ाने के साथ ही कई देशों पर लगने वाले टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया। इससे बाजारों को राहत मिली। एसएंडपी 500 में 9.5%, नैस्डैक में 12.2% की बढ़त दर्ज हुई, जो 2001 के बाद से सबसे बड़ी तेजी है। डाऊ जोंस में 7.87 पर्सेंट की उछाल दर्ज की गई। हालांकि, निवेशक अभी भी 90 दिन बाद की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। डॉयचे बैंक के विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी को लेकर बाजार का भरोसा डगमगा गया है, जिससे ग्लोबल इकॉनमी में अनिश्चितता बढ़ सकती है।

    90 दिन बाद क्या होगा, यह सवाल अभी बाकी

    बॉस्टन की वेल्थ मैनेजमेंट एक्सपर्ट गीना बोल्विन ने कहा, “यही वो अहम पल है जिसका हमें इंतजार था। कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, जिससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा। मगर 90 दिन बाद क्या होगा, यह सवाल अभी बना हुआ है।” शुक्रवार को जेपी मॉर्गन जैसे बड़े बैंकों के नतीजे आने वाले हैं, जिससे कॉर्पोरेट अमेरिका की सेहत का पता चलेगा।

    डॉलर और ट्रेजरी बॉन्ड पर असर : ट्रंप के ऐलान से पहले डॉलर कमजोर था, लेकिन बाद में येन और स्विस फ्रैंक के मुकाबले 1% से ज्यादा मजबूत हुआ। 10 साल के ट्रेजरी बॉन्ड का रिटर्न 4.328% पर पहुंच गया। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में बॉन्ड की कीमतों में गिरावट से बाजार में दहशत थी।

    ग्लोबल मार्केट्स का हाल: यूरोपीय शेयर बाजार STOXX 600 में 3.5% की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन ट्रंप के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों ने तेजी पकड़ी। जापान का निक्केई 10% से अधिक बढ़ गया। निक्केई इंडेक्स ने 7.38% अधिक कारोबार किया, जबकिटॉपिक्स इंडेक्स 7.12% उछला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 5.4% बढ़ा, जबकि कोस्डैक 4.61% बढ़ा। हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स ने थोड़े कमजोर खुलने का संकेत दिया। ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 फ्यूचर्स इंडेक्स में 7% की वृद्धि का संकेत दिया। यह मार्च 2020 के बाद से इसका सबसे बड़ा लाभ होगा।

    तेल के दाम भी उछले : टैरिफ रुकने से कच्चे तेल के दामों में भी उछाल आया। ब्रेंट क्रूड 4.23% ($65.48 प्रति बैरल) और WTI 4.65% ($62.35) बढ़ा।

    Share:

    बॉक्स ऑफिस पर किसका चलेगा सिक्का? ‘जाट’ या ‘गुड बैड अग्ली’ का....

    Thu Apr 10 , 2025
    मुंबई। बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फिल्मों का क्लैश होना आम बात है। फिल्मों का आपस में टकराने का सिलसिला 90 के दशक के पहले से ही चला आ रहा है। वहीं, आज के समय में तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर क्लैश होना रूटीन वर्क जैसा हो गया है। लेकिन, कई बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved