img-fluid

युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन अपहरणकर्ता गिरफ्त में

  • April 09, 2025

    फिरौती की रकम देने से पहले ही आजादनगर पुलिस पहुंची अपहर्ताओं तक, युवक को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया

    इंदौर । आजाद नगर (Azad Nagar) इलाके में एक युवक (youth) के अपहरण (Kidnapping) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहर्ताओं (kidnappers ) ने युवक के परिजन से फिरौती (Ransom) की मांग भी की। हालांकि इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस टीम ने अपहर्ताओं को मोबाइल के आधार पर ट्रेस किया और उन तक पहुंचकर युवक को उनके चंगुल से मुक्त कराया।


    आजाद नगर टीआई विजय सिसौदिया ने बताया कि उनके पास फरियादी उज्ज्वलसिंह ठाकुर निवासी सुदामा नगर और उनके परिजन ने आकर शिकायत की थी कि अर्जुनसिंह ठाकुर का अपहरण हो गया और अपहर्ता फिरौती की मांग कर रहे हैं। इस पर डीएसपी विनोद मीणा, एडि. एसपी आलोक शर्मा सहित एसीपी हिमांशु कार्तिकेय ने आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम बनाई। आजाद नगर थाने के सहायक थानेदार संदीप बैस, प्रआ. नीतीश अटोद, प्रदीप पटेल और आरक्षक भेरूसिंह आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करते हुए देवास तक पहुंचे और उनकी घेराबंदी कर दी। मौके से एक अपहर्ता पुलिस को चकमा देकर भाग गया, जबकि तीन अपहर्ता मौके से पकड़े गए। वहीं उनकी कार में बैठे अर्जुन ठाकुर को भी पुलिस ने उनके बंधन से मुक्त कराया और उसके परिजन को सौंपा। उसे देख परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस मामले में पुलिस ने अरविंद भंडारी निवासी मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे सहित करण भंडारी और अजय पिता गौरीशंकर सहित करण पिता गुलाबसिंह पर केस दर्ज किया है। जो आरोपी फरार है उसकी तलाश में भी पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। पकड़ाए आरोपियों से फरार साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी विजय सिसौदिया और उनकी जिस पुलिस टीम ने अपहर्ताओं को पकड़ा उन्हें इनाम भी दिया जाएगा।

    15 में से 10 हजार रुपये दे चुका था युवक
    पुलिस ने आरोपी और अपहृत हुए अर्जुन से भी पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि अर्जुन पालदा में एक प्लायवुड गोडाउन में नौकरी करता था, जबकि आरोपियों का ट्रेवल्स का काम है। पुराना परिचय होने के चलते अर्जुन ने आरोपियों से 15 हजार रुपए उधार लिए थे। इनमें से 5 हजार रुपए तो उसने वापस भी कर दिए थे। 10 हजार के बदले आरोपियों ने उद्योग नगर पालदा स्थित लेमिनेट गैलेरी से अर्जुन को धमकाकर कार में अगवा कर लिया और शहरभर में घुमाते हुए देवास ले गए। इस दौरान उन्होंने अर्जुन के घर वालों को फोन लगाकर फिरौती की रकम मांगी। हालांकि फिरौती की रकम 15 हजार से ज्यादा मांगने की बात भी सामने आ रही है। इस पूरे मामले में परिजन ने भी धैर्य रखते हुए सीधे फिरौती नहीं दी और पुलिस के पास पहुंच गए, जिससे अपहर्ता पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

    Share:

    आधा दर्जन चोरियों के बाद आउटर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर हो रही निगरानी...

    Wed Apr 9 , 2025
      इंदौर । शहर (Indore) के आउटर क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरियों (half a dozen thefts) के बाद अब पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए ड्रोन (drones) उड़ा (flying) रही है। प्रमुख रूप से कनाडिय़ा और लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में पुलिस यह प्रयोग कर रही है। शहर में पिछले कुछ दिनों में लगातार आउटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved