img-fluid

ट्रंप ने उड़ाया मजाक : कई देश चापलूसी पर उतरे, टैरिफ के बाद ट्रंप का चुभने वाला बयान

  • April 09, 2025

    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत समेत दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ अटैक (Tariff Attack) से दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मचा दिया है। चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ से सबसे ज्यादा मार पड़ी है। अब ट्रंप ने अपने तीखे अंदाज में वैश्विक नेताओं का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि “ये देश हमें कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बस डील कर लो सर.. मेरी चापलूसी कर रहे हैं” ताकि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता हो सके।

    ट्रंप ने उड़ाया मजाक
    ट्रंप हाउस रिपब्लिकन के एक फंडरेजिंग गाला को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में ट्रंप ने कुछ देशों के नेताओं की नकल करते हुए कहा, “प्लीज़, प्लीज सर, डील कर लीजिए। मैं कुछ भी करूंगा, कुछ भी सर।” उनका इशारा उन देशों की ओर था जो अमेरिका के बढ़ते टैरिफ से परेशान हैं और समझौते की कोशिश कर रहे हैं।



    104% टैरिफ और बेरहम ट्रंप
    इस बयान से ठीक पहले वाइट हाउस ने पुष्टि की थी कि 9 अप्रैल से चीन पर लगने वाले आयात शुल्क 104% तक बढ़ाए जा रहे हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन ने मंगलवार तक अपने 34% के प्रतिशोधी टैरिफ नहीं हटाए, तो अमेरिका अपने टैरिफ में 50% की और वृद्धि करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि यह टैरिफ वृद्धि तय समय पर लागू की जाएगी।

    फार्मा सेक्टर पर भी जल्द टैरिफ
    अपने संबोधन में ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही फार्मा सेक्टर पर भारी टैरिफ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम अपनी फार्मा दवाएं खुद नहीं बनाते, वे दूसरे देशों में बनती हैं। अमेरिका में वही दवा 10 गुना महंगी बिकती है। इसलिए हम फार्मा पर ऐसा टैरिफ लगाएंगे कि कंपनियां चीन और दूसरे देशों को छोड़कर अमेरिका में ही अपने प्लांट लगाएंगी।”

    ट्रंप ने उन रिपब्लिकन नेताओं पर भी कटाक्ष किया जो चाहते हैं कि कांग्रेस व्यापार वार्ताओं में हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस मेरी तरह बातचीत नहीं कर सकती।”

    नई टैरिफ नीति से वैश्विक बाज़ारों में हलचल
    इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में ट्रंप ने भारत, चीन, ब्राज़ील, जापान और यूरोपीय संघ से आने वाले सभी आयातों पर नए टैरिफ की घोषणा कर दी थी। अब फार्मा सेक्टर को भी टारगेट किया जा रहा है। इन नीतियों के चलते वैश्विक स्तर पर बाज़ारों में अस्थिरता और सहयोगी देशों में चिंता बढ़ गई है।

    Share:

    मारुति ने ग्राहकों को दिया बंपर डिस्काउंट का तोहफा, जानिए किन कारों पर है ऑफर

    Wed Apr 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Car Company Maruti Suzuki India) की कारें मंगलवार (8 अप्रैल 2025) से एक बार फिर महंगी (Expensive) हो गई हैं। इससे पहले कंपनी इसी साल 2 बार कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी है। लेकिन ग्राहकों की जेब पर बोझ ना पड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved