img-fluid

सैफ अली पर अटैक के मामले में एक हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल, कई महत्वपूर्म साक्ष्य पेश

  • April 09, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Bollywood actor Saif Ali Khan) पर हुए हमले के मामले में मंगलवार को पुलिस ने बांद्रा कोर्ट (Bandra Court) में चार्जशीट (Charge sheet) दायर की. यह चार्जशीट एक हजार से अधिक पन्नों (Charge sheet more than thousand pages) की है और इसमें कई महत्वपूर्ण साक्ष्य पेश किए गए हैं, जो जांच के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ प्राप्त हुए थे।


    पुलिस के अनुसार, इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी उल्लेख किया गया है, जो इस मामले में एक अहम बिंदु साबित हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से जो चाकू का टुकड़ा सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के पास से मिला था, वह सभी एक ही चाकू के तीन अलग-अलग टुकड़े थे. इससे यह साफ होता है कि हमलावर ने सैफ अली खान पर हमला करने के लिए उसी चाकू का इस्तेमाल किया था।

    आरोपी के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान भी मिले
    इसके अलावा, पुलिस को जांच के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान भी मिले हैं. इन फिंगरप्रिंट्स की रिपोर्ट का भी चार्जशीट में उल्लेख किया गया है, जिससे आरोपी की संलिप्तता और भी स्पष्ट होती है. बांद्रा पुलिस ने इस मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब चार्जशीट दायर करने के साथ ही मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।

    बता दें कि इस मामले में आरोपी शहजाद ने जमानत याचिका भी दायर कर रखी है. बुधवार को आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई में पुलिस ने अदालत में कहा था कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में अवैध रूप से रह रहा है. यदि आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया, तो वह बांग्लादेश भाग सकता है और जांच में हस्तक्षेप कर सकता है. आरोपी की जमानत पर रिहाई से यह संभावना जताई जा सकती है कि वह फिर से ऐसे गंभीर अपराधों में लिप्त हो सकता है. वहीं, आरोपी ने कहा है कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि सैफ पर उनके बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी की सुबह हमला हुआ था. अभिनेता को कई जगह चोट आई थी. अपनी चोटों के बावजूद, सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ खुद ही अस्पताल पहुंचे थे. यह मामला बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, जो मुंबई सेशन कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है।

    Share:

    राम रहीम एक बार फिर आया जेल से बाहर, हरियाणा सरकार ने दी 21 दिन की फरलो

    Wed Apr 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । डेरा सच्चा सौदा के मुखिया और रेप केस की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) पर फिर हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने मेहरबानी दिखाई है। 21 दिनों की फरलो पर वह फिर जेल से बाहर आ गया है। राम रहीम को सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved