डेस्क। वाइल्ड फायर ‘पुष्पराज’ अब एक बार फिर सिनेमा की दुनिया में आग लगाने के लिए तैयार हैं। पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन का आज 43वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर अभिनेता की ओर से उनके फैंस को खास तोहफा दिया गया है। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का एलान हुआ है, जिसका निर्देशन एटली करेंगे। हालांकि, इस फिल्म की चर्चा काफी पहले से थी, लेकिन आज खास अवसर पर निर्माताओं ने इसका आधिकारिक एलान कर दिया है।
आज प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने आज, 8 अप्रैल, 2025 को एक्स पर वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी साझा की। अल्लू अर्जुन ने साउथ के निर्देशक एटली के साथ मिलकर एक ‘शानदार’ प्रोजेक्ट बनाया है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया साइंस-फिक्शन एक्शनर बताया जा रहा है। आगामी फिल्म का संभावित नाम ‘एए22’ है, की विशेष घोषणा मंगलवार को अर्जुन के 43वें जन्मदिन पर की गई।
यह अल्लू अर्जुन की 22वीं और एटली की छठी फिल्म है, इसलिए निर्माताओं ने ‘एए22-ए6’ का हैशटैग भी साझा किया। कैप्शन में लिखा गया, ‘लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट के लिए तैयार हो जाइए। एए22xए6- सन पिक्चर्स की ओर से एक शानदार मास्टरपीस।’ वीडियो में ‘स्टाइलिश स्टार’ अल्लू अर्जुन चेन्नई में प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहे हैं, जहां वह निर्देशक एटली और निर्माता कलानिधि मारन से मिलते हैं। तीनों चर्चा करते हुए और आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्ट को लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में लॉस एंजिल्स में वीएफएक्स स्टूडियो का उनका दौरा भी दिखाया गया है, जहां वे हॉलीवुड के कई प्रसिद्ध तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता से स्क्रिप्ट पर काम करते हैं। इनमें आयरनहेड स्टूडियो के सीईओ और आर्ट डायरेक्टर जोस फर्नांडीज शामिल हैं, जो स्पाइडर-मैन: होमकमिंग, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर और एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं और जेम्स मैडिगन, एक वीएफएक्स सुपरवाइजर, जिन्होंने जीआई जो: रिटैलिएशन और आयरन मैन 2 जैसी फिल्मों पर काम किया है। कई अन्य शीर्ष हॉलीवुड तकनीशियन भी इस परियोजना पर सहयोग करते हुए दिखाई देते हैं।
एटली ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह वह फिल्म है जिसे बनाने का मैंने हमेशा सपना देखा था। पटकथा को उस रूप में ढालने में कई साल लग गए, जिस पर मैं वास्तव में विश्वास करता हूं। अब सन पिक्चर्स में कलानिधि मारन सर के दूरदर्शी नेतृत्व में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन सर के साथ इसे जीवंत करना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। यह फिल्म अपने मूल में बड़े पैमाने पर है और इसकी कहानी जादुई है, जिसे हर जगह दर्शकों को प्रभावित करने और उनका मनोरंजन करने के लिए तैयार किया गया है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved