img-fluid

वक्फ सम्पत्ति, सत्यापन में चौंकाने वाले खुलासे, 126 कब्रिस्तानों पर अवैध बस्तियां

  • April 08, 2025

    भोपाल। वक्फ कानून (Wakf Law) में ऐतिहासिक संशोधन (Historical revisions) के बाद मध्यप्रदेश (MP) में वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति (Waqf property) का सत्यापन शुरू हो चुका है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। भोपाल में 150 कब्रिस्तानों में से 126 कब्रिस्तानों पर बस्तियां और कई भवन व दुकानें बन चुकी हैं। मप्र वक्फ बोर्ड के दस्तावेजों में 150 से अधिक कब्रिस्तान दर्ज हैं। पिछले दिनों वक्फ बोर्ड और समाज की कुछ संस्थाओं की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में 15 से 24 कब्रिस्तानों को ठीक हालत में पाया गया है। जमीअत उलमा-ए-हिंद की मप्र यूनिट के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान का दावा है कि 1990 तक भोपाल में छोटे-बड़े करीब 210 कब्रिस्तान थे। अभी केवल 15 अस्तित्व में हैं। उन पर भी आसपास अतिक्रमण का भारी दबाव है। इसकी वजह से उनका अस्तित्व भी खतरे में है। कब्रिस्तानों पर कब्जे की वजह से बचे हुए कब्रिस्तानों पर भारी दबाव है।


    वक्फ बिल के खिलाफ 13 याचिकाएं
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अब तक 13 याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। आज जदयू नेता परवेज सिद्दीकी ने भी फिलहाल बिल को अमल में नहीं लाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके पहले कहा जा रहा था कि सिद्दीकी इस मामले में जदयू से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वे पार्टी में रहकर ही बिल का विरोध करेंगे।

    Share:

    ऑनलाइन पेश हुए वकील पर सुप्रीम कोर्ट की जज को हुआ शक, पूछा- क्या आप असली हैं या AI जेनरेटेड ?

    Tue Apr 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार को एक अजीब वाकया पेश आया, जब जजों को वकील (Advocate) की मौजूदगी पर शक हुआ कि वह असली है या नहीं। यह घटना तब हुई जब वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। जस्टिस बीवी नागरत्ना (Justice BV Nagarathna) ने अचानक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved