डेस्क। सोशल मीडिया के इस दौर में हमें हर रोज कुछ न कुछ अनोखा और मजेदार देखने को मिलते रहता है। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देख लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ा आदमी भगवान से खुद के लिए एक बीवी मांग रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स एक चबुतरानुमा देवता के सामने हाथ जोड़े बैठा है और उनसे एक पत्नी के लिए प्रार्थना कर रहा है। बुजुर्ग भगवान से कहता है कि उसके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है, बस उसके पास पत्नी नहीं है। कैसे भी कर के उसकी शादी करवा दीजिए। जिसके बाद वह उनकी पूजा-पाठ में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। इस दौरान बुजुर्ग के चेहरे पर साफतौर पर उसकी बेबसी देखी जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved