img-fluid

मेरे पापा को भी फिल्मों में ब्रेक दिया था मनोज कुमार ने – अभिनेत्री रवीना टंडन

  • April 04, 2025


    मुंबई । अभिनेत्री रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) ने कहा कि मनोज कुमार अंकल (Manoj Kumar Uncle) ने मेरे पापा को भी फिल्मों में ब्रेक दिया था (Also gave my Father break in Films) ।


    निर्माता-निर्देशक, अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर उनके घर पहुंचीं अभिनेत्री रवीना टंडन ने मीडिया से बातचीत के दौरान मनोज कुमार के साथ अपने गहरे भावनात्मक रिश्ते और साथ लाई उनकी तीन पसंदीदा चीजों के बारे में भी बताया। अभिनेत्री ने बताया, “मैं मनोज अंकल को कई साल से जानती हूं। उन्होंने मेरे पापा को भी फिल्मों में ब्रेक दिया था। वह हम सभी के लिए पिता के समान थे और आज मैं उनके लिए उनकी तीन पसंदीदा चीजें लेकर आई हूं। इसमें साई बाबा की विभूति, महाकाल का रुद्राक्ष और भारतीय तिरंगा शामिल हैं। मैंने यह चीजें उन पर चढ़ाई क्योंकि वह मेरे लिए भारत थे, भारत हैं और भारत रहेंगे।”

    अभिनेत्री ने आगे कहा, “ऐसी प्रेरणादायक और देशभक्ति की फिल्मों को आज तक किसी ने नहीं बनाया और बनाएगा भी नहीं। उनके गानों में से मेरा सबसे खास ‘जब जीरो दिया भारत ने…’ है। मुझे मनोज जी का हर गाना याद है और मेरा सबसे पसंदीदा गाना ‘जब जीरो दिया भारत’ है। वे हमारे लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे।” रवीना टंडन के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारों ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया। मधुर भंडारकर, कंगना रनौत, फरहान अख्तर समेत कई सितारों ने शोक व्यक्त कर इंडस्ट्री में दिए उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    भाजपा सांसद-अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा, “मनोज कुमार एक दिग्गज अभिनेता थे, जिन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता था। वह एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए हर भारतीय में देशभक्ति की भावना जगाई। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोकमय है और हम भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”

    फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मनोज जी एक ऐसे कलाकार थे, जिनके योगदान को भूला नहीं जा सकता। हिंदुस्तान ने एक ऐसे दौर को जिया है, जिसे मनोज कुमार ने दिया था। भारतीय फिल्म निर्माता हमेशा उनके योगदान को याद रखेंगे। उनकी फिल्म ‘क्रांति’ हो या ‘पूरब और पश्चिम’, इन फिल्मों के माध्यम से उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है।”

    Share:

    अपने कमाल के अभिनय से दर्शकों के दिलों में ताउम्र सांस लेते रहेंगे निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार

    Fri Apr 4 , 2025
    मुंबई । निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार (Producer-Director and Actor Manoj Kumar) अपने कमाल के अभिनय से (With his amazing Acting) दर्शकों के दिलों में ताउम्र सांस लेते रहेंगे (Will continue to live in the Hearts of the Audience) । उनकी पहचान देशभक्ति से भरी फिल्मों को लेकर थी। हालांकि, पहली फिल्म में उन्होंने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved