1. महात्मा गांधी की परपोती नीलमबेन परीख का 93 वर्ष की आयु में निधन
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की परपोती (great-granddaughter) नीलमबेन परीख (Nilamben Parikh ) का 93 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया. उन्होंने नवसारी (Navsari) में अंतिम सांस ली. नीलमबेन, महात्मा गांधी के पुत्र हरिदास गांधी (Haridas Gandhi) की पोती थीं. वह नवसारी जिले की अलका सोसायटी में अपने बेटे डॉ. समीर परीख के घर पर रह रही थीं. उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 8 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी और अंतिम संस्कार वीरवाल श्मशान घाट पर किया जाएगा. नीलमबेन परीख एक सच्ची गांधीवादी थीं. उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यारा में बिताया और हमेशा महिला कल्याण और मानव सेवा के लिए समर्पित रहीं.
2. भाजपा को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, संसद सत्र के बाद होगी बैठक
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (New national president) का ऐलान जल्द ही होने के आसार हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक पार्टी को नया कप्तान मिल सकता है। फिलहाल, इसे लेकर भाजपा (BJP) की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। राज्य स्तर पर पार्टी के संगठन चुनाव जारी हैं। कुछ राज्यों में अध्यक्ष का ऐलान होना बाकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि 4 अप्रैल को संसद का जारी सत्र समाप्त होने के बाद भाजपा अध्यक्ष चुने की जाने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। उन्होंने आगे संकेत दिए हैं कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक भाजपा अपने अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। फिलहाल, इस पर केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved