नई दिल्ली. नोएडा (Noida) के सेक्टर 18 के शॉपिंग कॉम्पलेक्स (shopping complex) में मंगलवार को आग (Fire) लग गई. आग लगने के बाद चीख-पुकार मच गई. अभी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
इस कॉम्पलेक्स में कई कंपनियों के दफ्तर हैं. आग लगने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर काम करने वाले बाहर निकलने में सफल रहे. लेकिन ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग फंस गए.
फायर विभाग मौके पर पहुंच गया है और आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. कहा जा रहा है कि अभी भी भीतर दो से तीन आदमी फंसे हुए हैं. कई लोगों को बचाया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved